- Back to Home »
- National News »
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीएम मोदी ने की 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के गृह प्रवेश योजना की शुरुआत...
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीएम मोदी ने की 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के गृह प्रवेश योजना की शुरुआत...
Posted by : achhiduniya
22 October 2022
मध्यप्रदेश के सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए रिमोट का बटन दबाकर गृह प्रवेश योजना की शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पहले गरीबों के लिए घर का आवंटन होने के बाद शौचालय अलग बनाना पड़ता था,पानी-गैस के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने समेत रिश्वत देनी पड़ती। उन्होंने कहा कि
पहले जिसे घर में रहना होता है उसकी कोई पसंद या नापसंद
नहीं होती थी, इसलिए जो थोड़े बहुत घर बनते भी थे तो उनमें
से बहुतों में गृह प्रवेश नहीं हो पाता था। मोदी ने कहा कि, लेकिन
हमने ये आजादी घर की मालकिन को घर के मालिक को दे दी। इसलिए
आज पीएम आवास योजना बहुत बड़े सामाजिक-आर्थिक बदलाव का माध्यम बन रही है। प्रधानमंत्री
ने कहा कि पीएमएवाई के तहत घरों में बिजली, पानी कनेक्शन और
गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह लाभार्थियों को उनके सपनों
को पूरा करने की ताकत देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों के गरीबी
हटाने के हर वादे और हर दावे,सिर्फ राजनीति के दांव हुआ करते
थे,वो किसी के काम नहीं आए। उन्होंने कहा कि जब करदाता को
लगता है कि उसका पैसा सही जगह पर लग रहा है, तो वह खुश होता
है
और ज्यादा कर देता रहता है। आज देश के करदाता को यह संतोष है कि कोरोना काल में
करोड़ों लोगों की मदद करके वह कितनी बड़ी सेवा का काम कर रहा है। उन्होंने कहा,आज जब मैं चार लाख घर दे रहा हूं तो हर करदाता सोचता होगा कि मैं (करदाता)
तो दिवाली मना रहा लेकिन मप्र का कोई गरीब भी दिवाली मना रहा है। उसे पक्का घर मिल
रहा है। मोदी ने आगे कहा कि करदाता जब यह देखता है कि उससे वसूले गए रुपयों से
मुफ्त की रेवड़ी बांटी जा रही है,तो करदाता सबसे ज्यादा दुखी
होता है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर अनके करदाता उन्हें खुलकर चिट्ठी लिख रहे हैं। मोदी
ने
कहा कि उन्हें खुशी है कि देश में एक बड़ा वर्ग रेवड़ी संस्कृति से मुक्ति
दिलाने के लिए कमर कस रहा है। मोदी ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने पिछले आठ सालों
में पीएमएवाई के तहत देश के 3.5 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराए हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले आठ सालों में पीएमएवाई के तहत लगभग 30 लाख घर
बनाए गए हैं और नौ से 10 लाख घरों का
निर्माण किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि इस
योजना के तहत केवल मप्र में 22 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इससे मप्र में
विकास की गतिविधियों को गति मिली है क्योंकि कारीगर, व्यापारी
और समाज के अन्य सभी वर्ग इससे लाभान्वित हो रहे हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)