- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- रईस नंगे लोगो का गाँव..90 सालों से रह रहे नंगे
Posted by : achhiduniya
18 October 2022
दुनिया का एक ऐसा गांव है,जहां बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी बिना कपड़ों के यानि नंगे
रहते हैं। ये काम किया है ब्रिटेन वालों ने जो कभी पूरी दुनिया पर राज किया करते
थे। जिन्हें सबसे विकसित सभ्यता के रूप में भी पूरी दुनिया में देखा जाता है। कोई
सोच नहीं सकता कि जिस ब्रिटेन ने कपड़ों के बारे में और उनके फैशन के बारे में
पूरी दुनिया को बताया,वहां कुछ लोग नंगे रहना पसंद करेंगे।
इस गांव का नाम स्पीलप्लाट्ज है,यह हर्टफोर्डशायर में स्थित
है। हालांकि यहां लोग एक दो साल से नहीं बल्की पिछले 90 सालों से नंगे ही
रह रहे
हैं। सबसे बड़ी बात की ये लोग ये काम गरीबी की वजब से नहीं कर रहे हैं और ना ही
इसलिए कर रहे हैं कि ये अभी तक कपड़ों और आधुनिक चीजों से वाकिफ नहीं हैं। ये अपनी
खुशी के लिए ऐसा करते हैं। इस गांव में ज्यादातर लोग अमीर हैं। इनके पास पैसे की
कोई कमी नहीं है। ये पूरा गांव आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस है। यहां रहने वाले
ज्यादातर लोगों के पास दो बेडरूम वाले बंगले हैं। इन बंगलों की कीमत लगभग 78 लाख
रुपए हैं। इस गांव में आपको स्विमिंग पूल, बीयर बार, अच्छा खाना और रहने की अच्छी सुविधा भी मिलती है। यह गांव साल 1929 में
बसाया गया था। इस पर अब तक कई डॉक्यूमेंट्री भी बन चुकी हैं। यहां अगर आप बाहर से
आना चाहते
.jpg)
.jpg)
.jpg)