- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- जाने कार माइलेज में सीएनजी या हाइब्रिड टेक्नोलॉजी सही...?
Posted by : achhiduniya
25 October 2022
पेट्रोल-डीज़ल के बड़ते दामो के बीच कार चलना ख़ासी चुनौतियों
से कम नही,वहीं प्रदूषण
का टेंशन अलग पेट्रोल-ओनली कार मॉडल और सीएनजी किट वाले मॉडल
के बीच कीमत का बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है,लेकिन
हाइब्रिड-इंजन से चलने वाली कारें अभी भी बहुत ज्यादा महंगी हैं। वर्तमान में
भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों के शानदार नए मॉडल हैं। होंडा सिटी हाइब्रिड के
साथ पहली गाड़ी थी। जब कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर ने
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में काफी काम किया है।
आपको किस टेक्नोलॉजी के साथ जाना चाहिए यह सब आपके बजट, आपके पसंदीदा कार मॉडल और डेली ड्राइविंग डिस्टेंस पर भी
निर्भर करता है। अगर सीएनजी वाहन खरीद रहे हैं, तो मारुति
सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसे निर्माताओं के पास कई
विकल्प हैं। वहीं, हाइब्रिड कार मॉडल अभी बहुत ही कम
कंपनियां बनाती हैं। अगर आप हाई परफॉर्मेंस की तलाश कर रहे हैं, तो पेट्रोल हाइब्रिड एक बेहतर विकल्प हो सकता है। भारतीय कार बाजार में CNG
तकनीक लंबे समय से उपलब्ध है,हाइब्रिड ने हाल
ही में धमाका किया है। सीएनजी व्हीकल्स भी एक तरह से हाइब्रिड मॉडल पर ही काम कर
रहे हैं। एक
सीएनजी वाहन किसी भी समय पेट्रोल या सीएनजी पर चल सकता है। हालांकि,सीएनजी पेट्रोल की तुलना में सस्ता ईंधन है और इसलिए इसकी रनिंग कॉस्ट कम
है। इसके अलावा सीएनजी एक ग्रीन फ्यूल की तरह काम करता है,जो
पेट्रोल-डीजल की तुलना में कम प्रदूषण फैलाता है। हाइब्रिड व्हीकल माइलेज को
बढ़ाते हुए एक बेहतर ड्राइव परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। 1.5-लीटर मोटर द्वारा
संचालित एक हाइब्रिड एसयूवी 20 किमी/लीटर से ज्यादा की माइलेज दे सकती है।
हाइब्रिड कार में सीएनजी कार की तुलना में ज्यादा बूट स्पेस होता है। सीएनजी
सिलेंडर वाली कार की तुलना में हाइब्रिड कारों में बहुत ज्यादा जगह मिल सकती है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)