- Back to Home »
- State News »
- रक्षा उत्पादन विभाग में स्वच्छता पर विशेष अभियान...
Posted by : achhiduniya
25 October 2022
नई दिल्ली:- रक्षा
उत्पादन विभाग ने देश भर में 294 स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया है। विभाग ने इस
अवधि के दौरान संसद सदस्यों से 9 लंबित मुद्दों, पीएमओ
द्वारा संदर्भित 1 लोक शिकायत और 231 आम जनता की शिकायतों का भी निपटारा किया है।
लगभग 850 भौतिक फाइलों की समीक्षा की जा चुकी है, इनमें से
322 फाइलों को हटा दिया गया है। कबाड़ की बिक्री से अब तक राजस्व में 10,72,00,960
की वसूली की गई है और 75,145 वर्ग फुट जगह खाली कर दी गई है। रक्षा उत्पादन विभाग
2 अक्टूबर 2022 से नई दिल्ली में स्थित अपने कार्यालयों और सभी क्षेत्रीय
कार्यालयों और स्थानीय इकाइयों में स्वच्छता पर विशेष अभियान
2.0 का आयोजन कर रहा
है। इसकी शुरुआत 14 से 30 सितंबर 2022 तक प्रारंभिक चरण के साथ हुई थी। इस दौरान
अभियान अवधि के लिए लक्ष्यों की पहचान की गई। इस वर्ष फील्ड/बाहरी कार्यालयों पर
विशेष जोर दिया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पब्लिक इंटरफेस और सर्विस डिलीवरी
के लिए जिम्मेदार कार्यालयों को प्राथमिकता दी जा रही है। विशेष अभियान 2.0 के
दौरान स्वच्छता अभियान के लिए चिन्हित कुल 358 बाहरी स्थलों में से 294 ऐसे स्थलों
को पहले ही कवर किया जा चुका है। ऐसे बाहरी स्थलों में 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र
के उपक्रमों, कारखानों इकाइयों आदि के अंतर्गत शामिल हैं।
रक्षा उत्पादन विभाग विशेष अभियान 2.0 की कुशल निगरानी सुनिश्चित करने के लिए
रक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित एक ऑनलाइन डैशबोर्ड/पोर्टल में भी योगदान दे रहा है।
.jpg)
.jpg)