- Back to Home »
- Sports »
- भारत ने मैच जीत कर करोड़ो भारतीयो का दिल जीत लिया भारतीय टीम...
Posted by : achhiduniya
23 October 2022
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने भारत
के आगे जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य सामने था लेकिन
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। केएल राहुल और रोहित शर्मा चार-चार रन बनाकर नसीम
शाह और रऊफ का शिकार बन गए। भारत के नंबर एक टी20
बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (15) को भी रऊफ ने पवेलियन का
रास्ता दिखा दिया। अक्षर पटेल दो रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। सातवें
ओवर में 31 रन के स्कोर पर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। भारतीय खेमे
में सन्नाटा पसर गया। बस उम्मीद विकेट पर जमे विराट कोहली और हार्दिक पंड्या से थी।
कोहली ने फैंस को निराश नहीं किया और अकेले ही 53 गेंद
में छह
चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की
आतिशी पारी खेली। पंड्या ने 37 गेंद में 40 रन की सधी हुई पारी खेली और कोहली के साथ 113 रन की भागीदारी की। धीरे-धीरे जीत की दहलीज पर पहुंची भारतीय टीम
को आखिरी दो ओवरों में 31 रन की दरकार थी। लक्ष्य असंभव
सा लग रहा था। हारिस रऊफ 19वें ओवर ओवर लेकर आए कोहली ने
ऐन मौके पर गियर बदलते हुए और आखिरी दो गेंदों
पर दो गगनचुंबी छक्के लगाए जिससे
आखिरी ओवर में लक्ष्य 16 रन का रह गया। आखिरी ओवर में
मैच के समीकरण पल-पल बदलते रहे। आखिरी ओवर का रोमांच किसी फाइनल मुकाबले से कम
नहीं था। हर गेंद पर तनाव देखने को मिला। मोहम्मद नवाज की चौथी गेंद नो बॉल रही
जिस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया। अब तीन गेंद में छह रन की जरूरत थी। नवाज ने फिर
से मेहरबानी बरती और उनकी अगली गेंद वाइड रही जिसके बाद बाई के तीन रन बने। इसी
बीच पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक आउट हो गए। आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए
एक रन की जरूरत थी। आर अश्विन ने विजयी चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
.jpg)
.jpg)
.jpg)