- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- मरीज के दवाई पर्चे पर मुस्लिम डॉक्टर ने Rx की जगह लिखा “श्रीहरि'
Posted by : achhiduniya
21 October 2022
मध्य प्रदेश में MBBS की पढ़ाई अब हिन्दी में शुरू करने के एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच से डॉक्टरों से अपील की थी कि आप पर्चे
पर आरएक्स की जगह श्रीहरि लिखो और फिर दवाएं लिखना शुरू कर दो। मध्य प्रदेश के सागर
में राहतगढ़ बस स्टैंड के पास स्थित सना डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉ.औसफ अली अब
हिन्दी में पर्चा लिख रहे हैं। वे डेंटल सर्जन हैं और निजी प्रैक्टिस करते हैं। सीएम
शिवराज की इस अपील और हिन्दी के प्रेम के कारण सागर में डॉ. औसफ
अली ने हिन्दी में
पर्चा लिखना शुरू कर दिया है। वे पर्चे पर श्रीहरि लिखकर मरीज की बीमारी की डिटेल
और इलाज और दवाएं लिख रहे हैं। उनके पर्चे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। डॉ
अली की ये पहल सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। डॉ. औसफ अली का
कहना है डॉक्टर का तो काम ही है पर्चा लिखना। बीमारी ठीक करना लेकिन कहते हैं कि
मरीज को दवा के साथ साथ दुआ की भी जरूरत होती है हो सकता है श्री हरि मरीज के ईष्ट
देव
हों। इससे उसे जल्द आराम मिलता है। साथ ही मरीज को बीमारी और दवाई के बारे में
भी जानकारी होती है। हिंदी पर पर्चा लिखने से मरीज काफी खुश हैं। इसके साथ ही
उन्होंने कहा हम एलोपैथिक डॉक्टर चाहते हैं कि हिंदी को भी बढ़ावा दिया जाए। इसलिए
इस मकसद से मैंने हिंदी में पर्चा लिखना शुरू किया है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)