- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- वाट्सऐप में आए नए बदलाव एक साथ 32 व्यक्ति को वीडियो कॉलिंग और 1024 लोगो का होगा ग्रुप...
Posted by : achhiduniya
03 November 2022
वैश्विक स्तर पर ऐप इंस्टैंट मैसेजिंग फर्म ने आज
अपने उपयोगकर्ताओं के लिए तीन नई सुविधाएं- इन-चैट पोल, 32 व्यक्ति वीडियो कॉलिंग, और
अधिकतम 1024 यूजर्स वाले ग्रुप भी जारी किए। यूएस स्थित फर्म ने कहा,इमोजी रिएक्शन, बड़ी फाइल शेयरिंग और एडमिन
डिलीट की तरह,
इन सुविधाओं का उपयोग किसी भी समूह में किया जा
सकता है, लेकिन ये कम्युनिटीज के लिए विशेष रूप से सहायक होगा। उन्होंने
कहा,आज हम लोग कम्यूनिटी फीचर को लॉन्च कर रहे हैं। ये फीचर सब-ग्रप, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट
चैनल समेत अन्य सुविधाओं के साथ ग्रुप को और बेहतर बनाएगा। हम पोल और एक साथ 32 लोगों को वीडियो कॉल करने का फीचर
भी जोड़ रहे हैं। मैसेज की
गोपनीयता बनी रहे इसलिए एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन का फीचर भी रहेगा। यह सुविधा यूजर्स
को मेटा-स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस पर ग्रुप कम्युनिकेशन आयोजित
करने के लिए एक कंम्युनिटी के तहत अलग-अलग ग्रुप रखने की अनुमति देगी। उन्होंने
कहा,नए फीचर के इस्तेमाल के लिए, यूजर्स
एंड्रॉइड पर अपनी चैट टॉप पर और आईओएस पर बॉटम में नए कम्युनिटी टैब पर टैप कर
सकते हैं। वहां से उपयोगकर्ता नए कम्युनिटी को
शुरू करने या मौजूदा ग्रुप्स को जोड़ने में सक्षम होंगे। कंम्युनिटी
उपयोगकर्ता एक
बार में आसानी से उपलब्ध ग्रुप्स के बीच स्विच कर सकते हैं, जब भी उन्हें इसकी जरूरत होती है। साथ ही एडमिन ग्रुप में सभी
को महत्वपूर्ण अपडेट भेज सकते हैं। वाट्सऐप ने अपने एक बयान में कहा,कंम्युनिटी फीचर के साथ हम संगठन गोपनीयता और सुरक्षा के स्तर
के साथ कैसे संवाद करते हैं, उसके स्तर को बढ़ाने का लक्ष्य
रखते हैं। आज उपलब्ध विकल्पों के लिए
भरोसेमंद ऐप्स या सॉफ़्टवेयर कंपनियों को उनके संदेशों की एक प्रति की आवश्यकता होती है और
हमें लगता है कि वे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा प्रदान की जाने वाली उच्च स्तर
की सुरक्षा के लायक है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)