- Back to Home »
- Crime / Sex »
- मुझसे 500 करोड़ रुपये इकट्ठा करने को बोला केजरीवाल महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फोड़ा लेटर बम...
Posted by : achhiduniya
05 November 2022
दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखे पत्र में केजरीवाल
पर बड़े आरोप लगाते हुए ठग सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल से सवाल किया कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो
अपने मेरे जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा कि मुझे आपने क्यों और कारोबारियों को
पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए बोला था जिसके
बदले मुझे कर्नाटक में बड़ा पार्टी पद ऑफर किया जा रहा था। लेटर में लिखा है कि साल
2016 में आप (केजरीवाल) क्यों हैदराबाद के
होटल हयात में मेरी डिनर
पार्टी में शरीक हुए थे, जब मैंने आपको 50 करोड़ दिए थे, उस पार्टी में सत्येंद्र जैन
भी आपके साथ थे, ये पैसे मैंने आपको कैलाश गहलोत के असोला फार्म
पर दिए थे। ठग
सुकेश चंद्रशेखर ने इस लेटर में आगे लिख, केजरीवाल
जी आपने क्यों साल 2017 में सतेंद्र जैन के काले रंग
के iphone से मेरे से तिहाड़ जेल से क्यों बात की थी? ये नम्बर संतेंद्र जैन के फोन में AK2 के नाम से सेव किया हुआ था। सुकेश ने चिट्ठी में आरोप लगाया कि
केजरीवाल और संतेंद्र जैन के खिलाफ लिखी गयी पहली चिट्ठी के
बाद मुझे तिहाड़ के
पूर्व डीजी और उनका प्रशासन सतेन्द्र जैन के दम पर धमका रहा है। सुकेश ने आगे लिखा
कि मैं केजरीवाल और उनके मंत्री संतेंद्र जैन के प्रशासन से डरने वाला नहीं, मैंने जो जानकारियां दी हैं वो एक दम सही हैं चाहे तो उनकी जांच
करवा ली जाए।
.jpg)
.jpg)
.jpg)