- Back to Home »
- Tours / Travels »
- नही काट सकती पुलिस चालान जाने नए मोटर व्हीकल एक्ट...?
Posted by : achhiduniya
29 November 2022
पुलिस ने आपको रूटीन चेकिंग के दौरान रोका है और
आपके पास दस्तावेज नहीं हैं तो आप डिजिटल रूप में अपने दस्तावेज दिखा सकते हैं या
पुलिस खुद डिजिटल रूप में आप के दस्तावेज वेरीफाई कर सकती है। केंद्रीय सड़क
परिवहन मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों और सभी राज्यों की पुलिस को एक एडवाइजरी
जारी की है जिसके मुताबिक अगर वाहन चालक अपने आरसी, ड्राइविंग
लाइसेंस, इन्श्योरेंस आदि जानकारी मोबाइल फ़ोन में डिजिलॉकर या एम परिवहन
ऐप पर दिखा दे तो उसको वैध माना जाए और
उनका चालान ना किया जाए। यही नहीं, एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि अगर किसी कारण वाहन चालक के
पास मोबाइल नहीं है या ऐसी कोई परिस्थिति है जिसमें वह खुद अपने कागजात प्रत्यक्ष
या डिजिटल रूप में पुलिस को नहीं दिखा पा रहा तो भी पुलिस उसका चालान ना करें
बल्कि खुद mParivahan
app या पुलिस के पास मौजूद e-challan ऐप में उस व्यक्ति की डीटेल्स देखकर वेरीफाई करे और व्यक्ति का
चालान ना करे। लेकिन अगर आपने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया है तो उस सूरत में
आपका चालान
होगा। मान लीजिये आपने हेलमेट नहीं पहना, सीट
बेल्ट नहीं लगाई, रेड लाइट जंप की है वगैरह वगैरह तो पुलिस आपके
बाकी सारे डॉक्यूमेंट मान लेगी लेकिन इन नियमों के उल्लंघन के लिए चालान जरूर
करेगी। अगर आपके पास उल्लंघन करने पर इन सब दस्तावेजों में से कोई एक की भी
ओरिजिनल कॉपी है,तो पुलिस केवल उस ओरिजिनल कॉपी को ज़ब्त करके कोर्ट
का चालान कर देगी और अगर किसी भी दस्तावेज की ओरिजिनल कॉपी नहीं है तो पुलिस को हर
हाल में आपकी गाड़ी को ज़ब्त करना होगा।
.jpg)
.jpg)
.jpg)