- Back to Home »
- International News »
- इमरान खान के हमलावर ने बताई अहम वजह किया इकबाले जुर्म....
Posted by : achhiduniya
03 November 2022
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की
रैली में फायरिंग की घटना हुई है। इस फायरिंग में खुद इमरान खान भी घायल हो गए
हैं। हमले में घायल होने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अल्लाह ने
मुझे नयी जिंदगी दी है और मैं दोबारा पूरी ताकत से लड़ूंगा। इमरान खान पर उस वक्त
हमला हुआ जब वह लॉन्ग मार्च निकाल रहे थे। इसी दौरान भीड़ में मौजूद एक शख्स ने
फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में इमरान खान समेत 7 लोग
घायल हो गए जबकि एक शख्स की मौत की खबर है। हमले के बाद हमलावर को
भीड़ ने दबोच
लिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें हमलावर दिखाई
दे रहा है। हमलावर से पुछा गया कि तुमने इमरान खान के ऊपर गोलियों क्यों चलाई थी।
उसने बताया कि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहा था। हमने पूरा कोशिश किया कि
इमरान खान को जान से मार देंगे लेकिन असफल हो गया। हमलावर ने बताया कि हमने तभी तय
कर लिया था जब इमरान खान लाहौर निकल गए थे। वहां पर मौजूद शख्स ने पूछा कि कोई
तुम्हारे
पीछे हैं तो उसने बताया कि कोई मेरे पीछे नहीं है। आपको बता दें कि इस
वक्त इमरान खान अस्पताल में भर्ती हैं जहां पर उनकी ईलाज चल रही है। गौरतलब है की इमरान
खान पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इसी बीच
तोशखाना मामले में इमरान को दोषी करार दिया गया। इसके बाद उनकी तरफ से लॉन्ग मार्च
की शुरुआत की गई। इसी मार्च के तहत आज पंजाब प्रांत के वजीराबाद में रैली के दौरान
हमलावर ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)