- Back to Home »
- Discussion , Property / Investment »
- देश–विदेश में बढ़ती महंगाई की क्या है मुद्रास्फीति दर...?
Posted by : achhiduniya
05 November 2022
दुनिया भर में मुद्रास्फीति की उच्च दर वैश्विक
स्तर पर केंद्रीय बैंकों को सख्त मौद्रिक नीति चुनने के लिए मजबूर कर रही है और
ब्याज दरें बढ़ने से अर्थव्यवस्था को पर असर पड़ रहा है। भारत में महंगाई पिछले 9
महीनों से लगातार भारतीय रिजर्व बैंक के 4% + 2% के लक्ष्य से ऊपर रही है, अन्य प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत में
मूल्य वृद्धि की दर कम है। इनमें यूएस, यूके, रूस, जर्मनी, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका और इटली शामिल
हैं। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि सेंट्रल बैंक
महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए आक्रामक तरीके से इंटरेस्ट रेट बढ़ाते हैं, तो ऐसे में सभी देशों की आर्थिक गतिविधियों में तेज गिरावट से
बचना
मुश्किल होगा। दुनियाभर में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं और वार्षिक
मुद्रास्फीति दर असामान्य रूप से उच्च स्तर 85% पर है।
महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए भारत में
आरबीआई समेत अन्य देशों के सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में लगातार आक्रामक रूप से
बढ़ोतरी कर रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को इंटरेस्ट रेट में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। यह ब्याज दरों में हुई इस साल की छठी
वृद्धि
थी। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी इटरेस्ट रेट 2.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 3
प्रतिशत कर दिया है, जो 33 वर्षों में सबसे ज्यादा है। वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स द्वारा
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई
तुर्की और अर्जेंटीना में है, यहां वार्षिक मुद्रास्फीति की
दर 83 फीसदी से ज्यादा है। तुर्की में मुद्रास्फीति की दर 85.51 प्रतिशत है और यह 24 साल का
उच्च स्तर है। उच्च मुद्रास्फीति के बावजूद राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के कहने पर
केंद्रीय बैंक अपनी
नीतिगत दरों में कटौती कर रहा है। बढ़ती महंगाई के मामले में
तुर्की के बाद अर्जेंटीना है, जहां मुद्रास्फीति की दर
वर्तमान में 83% है। नीदरलैंड में 14.5%, रूस 13.7%, इटली 11.9%, जर्मनी 10.4%, यूके 10.1%, यूएस 8.2% और दक्षिण अफ्रीका 7.5% है। वर्तमान
में भारत में मुद्रास्फीति की दर 7.4% है। इसके
बाद ऑस्ट्रेलिया में 7.3%, ब्राजील 7.1%, कनाडा 6.9%, फ्रांस 6.2%, इंडोनेशिया 5.9%, दक्षिण कोरिया 5.6%, सऊदी अरब 3.1%, जापान 3% और चीन 2.8% है। 3 नवंबर को महंगाई के मुद्दे पर
आरबीआई ने एक अहम बैठक की।
केंद्रीय बैंक ने बयान जारी करते हुए कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की तीन नवंबर
2022 को अलग से बैठक हुई जिसमें उस रिपोर्ट पर चर्चा हुई जो केंद्रीय बैंक आरबीआई
एक्ट, 1934 की धारा 45जेडएन, आरबीआई
एमपीसी के नियम 7 और मॉनेटरी पॉलिसी प्रोसेस रेगुलेशंस, 2016 के प्रावधानों के तहत सरकार को भेजेगा।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)