- Back to Home »
- Crime / Sex »
- राहुल गांधी पर हुई FIR दर्ज, IPC की धारा 403, 465 व अन्य….जाने क्या है मामला....?
Posted by : achhiduniya
05 November 2022
कांग्रेस के वायनाड से
सांसद राहुल गांधी व अन्य नेताओं के
विरुद्ध MRT
Music Company ने यह
शिकायत दर्ज कराई है, जिसके पास केजीएफ चैप्टर 2 हिंदी वर्जन के राइट्स हैं। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि
उसने हिंदी में KGF Chapter 2 के साउंडट्रैक के अधिकार हासिल करने के लिए एक बड़ी राशि का निवेश
किया था और कांग्रेस ने अपने स्वयं के राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए हमारी अनुमति/लाइसेंस के बिना अपने कैम्पेन वीडियो में इस साउंडट्रैक का इस्तेमाल किया। कांग्रेस
नेताओं राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत और जयराम
रमेश के खिलाफ Music Company ने कॉपीराइट उल्लंघन की
शिकायत दर्ज कराई है। इन पर
भारत जोड़ो यात्रा की एक
वीडियो में केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म
के साउंडट्रैक का बिना अनुमति लिए उपयोग करने का आरोप है। MRT Music Company ने केवल अपने वैधानिक अधिकारों को लागू करने के
लिए वर्तमान शिकायत दर्ज की है और किसी भी राजनीतिक दल की छवि खराब करने का कोई
इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, पुलिस ने IPC की धारा 403, 465 और 120बी आर/डब्ल्यू
सेक्शन 34 और सूचना प्रौद्योगिकी
अधिनियम, 2000 की
धारा 66 और कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 63 के तहत दंडनीय
अपराधों के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ
प्राथमिकी दर्ज की है। MRT Music Company के पार्टनर एम नवीन
कुमार ने एक आधिकारिक बयान में कहा, कांग्रेस को भारतीय नागरिकों के लिए एक उदाहरण स्थापित करना
चाहिए, लेकिन वह खुद कानूनों का उल्लंघन कर रही है। हमारे कॉपीराइट और
बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन कर रही है, जिसे
हमने भारी निवेश के माध्यम से हासिल किया है। कांग्रेस की इस हरकत से जनता में गलत
संदेश जाता है और हमारे कॉपीराइट की सुरक्षा
के प्रयासों के बिल्कुल विपरीत है। इस गंभीर उल्लंघन को हम पूरी कोशिश के साथ
चुनौती देंगे। MRT Music का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील नरसिम्हन संपत
ने कहा, कंपनी के स्वामित्व वाले
कॉपीराइट के उल्लंघन के लिए कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत और जयराम रमेश के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। गौरतलब है की कांग्रेस पर फिल्म KGF Chapter -2 के हिंदी वर्जन से संबंधित गानों को अवैध रूप से डाउनलोड, सिंक्रोनाइज और प्रसारित करके एक वीडियो बनाने और भारत जोड़ा यात्रा के लोगो के साथ इसे कांग्रेस के स्वामित्व में दिखाने और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करने का आरोप है। MRT Music ने अपनी शिकायत
में कहा है, कांग्रेस की ओर से यह गैरकानूनी कार्रवाइयां कानून के शासन और
निजी व्यक्तियों और संस्थाओं के अधिकारों की घोर अवहेलना को दर्शाती हैं। जबकि पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद देश
की सत्ता में वापसी का अवसर पाना है, जिससे
वह आम आदमी के अधिकारों की रक्षा करसके और व्यवसायों के अनुकूल कानून बना सके।
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)