- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- गियर बदलने पर महिला फिदा ड्रायवर से कर बैठी निकाह...
Posted by : achhiduniya
04 November 2022
पाकिस्तान से प्यार की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो अपने आप में अलग है। पाकिस्तान
के अच्छे फैमिली बैकग्राउंड से आने वाली महिला को अपने ड्राइवर से प्यार हो गया और
उसके पीछे वजह यह रही कि वह (ड्राइवर) जिस तरह से गाड़ी के गियर बदलता था, वह तरीका महिला को काफी पसंद आया। डेली पाकिस्तान के साथ इंटरव्यू में महिला ने बताया कि उनके पति, जो कि एक ड्राइवर थे, उन्हें
गाड़ी सिखाते थे। इसी दौरान ही वह उनके गियर बदलने के अंदाज के चलते उनके प्यार
में पड़ गईं। इसके बाद दोनों ने निकाह
भी कर लिया। महिला ने समझाया कि गियर बदलते
समय वह जिस तरह से गियर पर हाथ हिलाता था, वह उसे
बहुत पसंद आया। उन्होंने आगे बताया कि गियर बदलने के समय वह उसका हाथ भी पकड़ती
थी। जब महिला से अपने पति को एक गाना डेडिकेट करने के लिए कहा गया, तो उसने हम-तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी खो जाए। इसके बाद महिला ने गाने के कुछ बोल भी
गुनगुनाए। उसके पति ने
मजाक में कहा कि चाबी गुम हो गई तो महिला ने जवाब दिया कि अब तो कार भी खो गई है।
इंटरव्यू में कपल काफी एक-दूसरे के साथ खुश भी दिखाई दिया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)