- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- क्या आपको कुछ पता है...?
Posted by : achhiduniya
24 November 2022
#
सिगनल लाल होने पर भी पीछे खड़े वाहन का चालक
हॉर्न क्यूँ बजाता है ?# छोटे
बच्चों से बड़े लोग तुतलाकर क्यूँ बोलते हैं ?# बशी
(प्लेट) में चाय पीने वाले व्यक्ति को लोग ऐंसे क्यूँ देखते हैं, जैसे वह पागल हो ?# मैं ही हूँ जो तुमसे निभा रही हूँ "....ऐंसा हर महिला अपने
पति से क्यूँ कहती है ?# किसी होटल में अपने बैठते ही
वहाँ का छोकरा तुरंत टेबल पोछने क्यूँ आ जाता है ?# कहते हैं अज्ञान में सुख मिलता है, फिर इंसान ज्ञान पाने के लिए इतनी भागमभाग क्यूँ करता है ?# कम्प्युटर बंद करने के लिए स्टार्ट बटन को क्लिक
क्यूँ करना
पड़ता है ?#
दो पड़ोसिनें बहुत काम पड़ा है ऐंसा बोलकर द्वार पर
खड़े खड़े, आधा आधा घंटे तक क्यूँ बतियाती रहतीं हैं ?# विज्ञापनों में दाढ़ी बनाने के बाद गालों पर हाँथ फेरने के लिए
कोई महिला ही क्यूँ लगती है ?# अनुभवी डॉक्टर भी practice क्यूँ करते हैं ?# हमारा
जन्म दूसरों के लिए हुआ है तो, दुसरे लोग किसके लिए जन्मे हैं
?
.jpg)
.jpg)