- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- लड़कियां अपने होने वाले हमसफर में चाहती है ये खूबियाँ...
Posted by : achhiduniya
02 November 2022
प्यार और रिस्पेक्ट में बहुत अंतर होता है।
लड़कियां चाहती हैं कि पार्टनर उनकी रिस्पेक्ट करे। घर हो या बाहर लड़कियां अपने पति
से वही रिस्पेक्ट डिजर्व करती हैं, जो वे
अपने पति को देती हैं। दुनिया में प्यार किसे नहीं चाहिए? प्यार ही है, जिसके सहारे इतनी लंबी जिंदगी
छोटी लगने लगती है। प्यार करने वाला हम सफर अगर जिंदगी में हो, तो फिर हर लड़की की लाइफ पहले से ज्यादा खूबसूरत बन जाती है। हर
लड़की चाहती है कि उसका पति सपोर्टिव हो। वह होम मेकर हो या फिर वर्किंग, पति हर मोड़ पर उनका सपोर्ट करें।
यह उम्मीद तो हर लड़की को रहती
है। घर के कामों में हाथ बाँटाना हो या फिर जॉब के चैलेंज को समझना। लाइफ पार्टनर हर तरह से
सपोर्टिव होना चाहिए। गलतियां किसी से भी हो सकती है,लेकिन उन्हें मान लेना हर किसी के बस की बात नहीं होती। खास तौर
पर कई बार पति ईगो में आकर अपनी गलतियों को मानने की बजाय लड़ना शुरू कर देते हैं।
ऐसे में हर लड़की चाहती है कि उनका पति यह बात समझें कि अपनी गलती मान लेने से
कोई छोटा नहीं होता। लड़कियां यह भी चाहती हैं कि ज्यादातर छोटी सोच वाले लोगों की तरह
उनका लाइफ पार्टनर उनके कॅरियर को लाइट न लें। अपने ही कॅरियर की तरह वे अपनी
पत्नी के कॅरियर की भी वैल्यू दें। वैसे, तो हर
किसी की उम्मीदें एक-सी नहीं होती लेकिन फिर भी कुछ कॉमन उम्मीदें ऐसी हैं, जो हर लड़की अपने होने वाले हमसफर में चाहती है। इन क्वालिटी की
उम्मीद के साथ ही वे अपना जीवनसाथी चुनना चाहती हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)