- Back to Home »
- Property / Investment »
- 10.79 लाख जन धन खाते फर्जी...
Posted by : achhiduniya
13 December 2022
राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने
एक लिखित जवाब में कहा कि देश में लगभग 47.57 करोड़
जन धन खाते 30
नवंबर तक खोले गए हैं, जिनमें से 38.19 करोड़
चालू हैं, जबकि 10.79 लाख
डुप्लीकेट हैं। यानी लाखों की संख्या में खाते गलत तरीके से खोले गए हैं। इस पर
प्रतिक्रिया देते हुए बैंकिंग क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों
में सरकार इस पर कार्रवाई शुरू कर सकती है। जिन लोगों ने गलत तरीके से एक से अधिक
खाता खोला है उनपर कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में समय रहते उन खातों को
बंद करा
देना सही होगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई)
दिशानिर्देशों में जन धन खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड जारी करने और बैंक द्वारा
जन धन खाता धारकों को रुपे डेबिट कार्ड जारी करने की एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने
बताया कि बैंकों द्वारा सूचित किया गया है, 19.90 करोड़
खाताधारक ऐसे हैं जिनके पास कार्यात्मक डेबिट कार्ड नहीं हैं और 4.44 करोड़ खाताधारकों ने अपने पीएमजेडीवाई रूपे कार्ड को रिन्यू
नहीं किया है। आरबीआई ने फायनेंशियल लिटरेसी सेंटर्स (एफएलसी) और बैंकों की
ग्रामीण शाखाओं को जिला/पंचायत या ग्राम स्तर पर जमीनी स्तर के हितधारकों के सहयोग
से ग्राहकों के लिए बाहरी वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करने की सलाह दी है।
आरबीआई महिलाओं सहित किसानों, छोटे उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों, वरिष्ठ
नागरिकों आदि जैसे लक्षित दर्शकों के लिए विशिष्ट शिविर भी आयोजित करता है।
.jpg)
.jpg)