- Back to Home »
- State News »
- वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ नागपुर को देंगे नई सौगातें महाराष्ट्र में 75,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ नागपुर को देंगे नई सौगातें महाराष्ट्र में 75,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
Posted by : achhiduniya
10 December 2022
![]() |
| {File Photo} |
चरण का उद्घाटन करेंगे और राजमार्ग का भ्रमण करेंगे।
सुबह 11.15 बजे प्रधानमंत्री एम्स नागपुर का उद्घाटन करेंगे। नागपुर में एक
सार्वजनिक कार्यक्रम में 11:30 बजे प्रधानमंत्री 1500 करोड़ से अधिक की लागत वाली
राष्ट्रीय रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे नागपुर में
राष्ट्रीय वन स्वास्थ्य संस्थान (एनआईओ) , नागपुर
और नाग नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इस आयोजन के दौरान
प्रधानमंत्री,
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ
पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग
एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), चंद्रपुर को 'राष्ट्रीय समर्पण और' हीमोग्लोबिनोपैथी
अनुसंधान ,
प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र, चंद्रपुर' का शुभारंभ किया जाएगा। गोवा
में दोपहर 3.15 बजे प्रधानमंत्री 9वें विश्व आयुर्वेद सम्मेलन के समापन समारोह को
संबोधित करेंगे। वह कार्यक्रम के दौरान तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का भी
उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री शाम सवा पांच बजे गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय
हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री
नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले 520
किलोमीटर लंबे समृद्धि राजमार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। समृद्धि हाईवे या
नागपुर-मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट देश भर में बेहतर
कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की
दिशा में एक बड़ा कदम है। लगभग 55,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा 701
किलोमीटर का एक्सप्रेसवे भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है, जो महाराष्ट्र के 10 जिलों और अमरावती , औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरने में
मदद करेगा। यह विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी
महाराष्ट्र के क्षेत्रों सहित राज्य के लगभग 24 जिलों के विकास में सहायक है। पीएम
गति शक्ति के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी परियोजनाओं की एकीकृत योजना और
समन्वित कार्यान्वयन के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए समृद्धि राजमार्ग
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण
और अजंता एलोरा गुफाओं , शिरडी, वेरुल, लोनार आदि जैसे पर्यटन स्थलों
को जोड़ेगा। यह विकास को एक बड़ा बढ़ावा देने के लिए गेम चेंजर होगा। प्रधानमंत्री
खापरी मेट्रो स्टेशन, खापरी से ऑटोमोटिव स्क्वायर (ऑरेंज लाइन) और प्रजापति नगर से
लोकमान्य नगर (एक्वा लाइन) तक दो
मेट्रो ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नागपुर
मेट्रो का पहला चरण 8650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री
6700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित हो रहे नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की
आधारशिला भी रखेंगे। देश भर में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की
प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को एम्स नागपुर के राष्ट्रीय समर्पण से बल मिलेगा। इस
अस्पताल की आधारशिला खुद प्रधानमंत्री ने जुलाई 2017 में रखी थी,
इस अस्पताल की स्थापना केंद्रीय क्षेत्र की योजना प्रधानमंत्री
स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की गई है। एम्स नागपुर 1575 करोड़ से अधिक की लागत
से विकसित किया गया एक अत्याधुनिक अस्पताल है जिसमें 38 विभाग हैं जिनमें आउट
पेशेंट विभाग, इनपेशेंट विभाग , नैदानिक
सेवाएं ,
शल्य चिकित्सा विभाग और चिकित्सा में सभी प्रमुख
विशिष्टताएं और सुपरस्पेशियलिटी शामिल हैं। विदर्भ, महाराष्ट्र
में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा गढ़चिरौली , गोंदिया
और मेलघाट के आसपास के आदिवासी क्षेत्रों को प्रदान करेगी और वरदान देगी। नागपुर
में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशनों के
पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इन दोनों स्टेशनों की लागत क्रमश: 590 करोड़ रुपये
और 360 करोड़ रुपये होगी। इस अवसर पर प्रधान मंत्री मोदी अजनी (नागपुर) में सरकारी रखरखाव डिपो के
साथ-साथ नागपुर-इटारसी मार्ग की तीसरी लाइन पर कोहली-नारखेड चरण परियोजनाओं का भी
उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं पर क्रमश: 110 करोड़ रुपये और 450 करोड़ रुपये खर्च
होंगे।
नागपुर की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री मोदी नाग नदी में प्रदूषण को कम करने के लिए एक
परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना 1925 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से
राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत स्थापित होने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी
देश भर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और परिवहन सुविधाओं के निर्माण के लिए
लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री गोवा
में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे। नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री
मोदी ने इस एयरपोर्ट के निर्माण की आधारशिला रखी थी। लगभग 2,870 करोड़ रुपये की
लागत से निर्मित, हवाई अड्डे को स्थायी बुनियादी ढांचे की केंद्रीय
अवधारणा पर बनाया गया है और इसमें सौर ऊर्जा संयंत्र, पर्यावरण के अनुकूल भवन, रनवे पर
एलईडी लाइटें , वर्षा जल संचयन , अत्याधुनिक
सीवेज उपचार संयंत्र शामिल हैं। रीसाइक्लिंग प्रणाली के साथ, दूसरों के बीच में। इस एयरपोर्ट के निर्माण में थ्री-डायमेंशनल
मोनोलिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग , स्टेबिलरोड , रोबोटिक हॉलो प्रीकास्ट वॉल्स , 5जी
कम्प्लायंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी बेहतरीन क्वालिटी की
स्पेशल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। हवाई अड्डे की अन्य विशेषताओं में
दुनिया का सबसे बड़ा विमान संचालन रनवे , रात की
पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था के साथ 14 पार्किंग, स्वयं
सामान छोड़ने की सुविधा , अत्याधुनिक और स्वायत्त हवाई
नेविगेशन सुविधाएं आदि शामिल हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)