- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- ऐसे स्थान से तुरंत दूर चले जाएं वर्ना..? जीवन पर भारी पड़ेंगी ये गलतियां
Posted by : achhiduniya
09 December 2022
चाणक्य नीति में कुछ ऐसी जगहों का उल्लेख किया
है, जहां रुकना अपने हाथों अपनी जिंदगी को खतरे में डालना है। इन
जगहों पर रुककर व्यक्ति साहस का परिचय नहीं देता है, बल्कि अपनी और अपने परिजनों की जिंदगी को संकट में डालता है।
चाणक्य नीति के अनुसार किसी की मदद करना अच्छी बात है लेकिन अपराधी व्यक्ति की
मदद करने की गलती कभी न करें। ऐसा करना आपके जीवन को संकट में डाल देगा। यदि आप कानून
की गिरफ्त से बच भी गए तो भी छवि खराब होने का नुकसान मरते दम तक झेलेंगे।
चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी ऐसी जगह न
ठहरें जहां दंगे भड़के हों। हिंसा होने वाली जगह पर रुकना आपके जीवन
को संकट में डाल सकता है। ऐसी जगहों पर बिना गलती के भी आपको चोट का शिकार
बनना पड़ सकता है। चाणक्य नीति कहती है कि यदि आपके पास शत्रु से मुकाबला करने की
योजना न हो तो शत्रु के हमले करते ही वहां से भाग निकलें। बिना योजना या तैयारी के
शत्रु का मुकाबला करना बेवकूफी होगी। ऐसी जगह पर साहस दिखाकर भी आप
हार को ही गले
लगाएंगे। ऐसी जगह जहां रोजगार न हों, अन्न
और पानी न हो। वहां एक पल भी ठहरने की गलती न करें। ऐसी जगह पर रहना आपको भूख और
प्यास से मरने पर मजबूर कर सकता है। साथ ही बिना धन कमाए किसी जगह पर रहना आपको
ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को संकट में डाल सकता है। ये नीतियां व्यक्ति को ढेरों
मुसीबतों से बचाती हैं और जीवन में आगे बढ़ने, सफल
होने का रास्ता भी दिखाती हैं।


.jpg)