- Back to Home »
- Health / Kitchen , Knowledge / Science »
- सेहत के लिए फायदेमंद है कॉफी जाने पीने के फायदे...
Posted by : achhiduniya
18 December 2022
कॉफी में कैफीन इसमें शरीर को गर्म रखने वाले कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स होते
हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में गर्मी पैदा करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को तेज
कर देते हैं। इससे शरीर की गर्मी बढ़ती है और ठंड नहीं लगती है। यही वजह है कि लोग
सर्दियों में कॉफी पीने की सलाह देते हैं,लेकिन इसके अलावा भी कॉफी का सेवन शरीर की कई समस्याओं में फायदेमंद
है। सिर दर्द में कॉफी पीना काफी कारगर तरीके से काम करती है। कैफीन न्यूरो सेल्स
को शांत करने और ब्रेन एक्टिविटी को रिलैक्स करती है। इससे सिर दर्द में कमी आती
है
और आपकी ब्रेन एक्टिविटी बेहतर होती है। लो बीपी में कॉफी का सेवन फायदेमंद है।
कैफीन ब्लड प्रेशर को बैलेंस करने और दिल के काम काज में तेजी लाती है। ये तेजी से
ब्लड प्रेशर बढ़ाता है और तुरंत ही लो बीपी की समस्या में काम करती है। दिल की
बीमारी में कॉफी पीना फायदेमंद है। दरअसल, ये ब्लड
वेसेल्स को हेल्दी रखने और बीपी को बैलेंस करने में मदद करती है। साथ ही ये
एंटीइंफ्लेमेटरी भी है जो कि सेल्स में सूजन को रोकती है।
डायबिटीज में कॉफी पीना
सेहत के लिहाज से अच्छा है। ये शुगर नहीं बढ़ाती, साथ ही
डायबिटीज में दिल की बीमारी और ब्रेन की समस्याओं को कम करने में मदद करती है।
इसलिए डायबिटीज के मरीज इसे पी सकते हैं। जुकाम में कॉफी का सेवन काफी कारगर माना जाती है। दरअसल, कॉफी में कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि शरीर में गर्मी
पैदा करते हैं और जुकाम को कम करने में मदद करते हैं। ये इम्यूनिटी बिल्डर है जो
कि ठंड में जुकाम की समस्या को कम करने में मददगार है। इसलिए सर्दियों
में अक्सर लोग कॉफी पीने की सलाह देते हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
