- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- सुंदर पिचाई को पद्म भूषण,माना भारत सरकार और जनता का आभार
Posted by : achhiduniya
03 December 2022
भारतीय मूल व गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म
भूषण यह सम्मान व्यापार और उद्योग श्रेणी में 2022 के लिए दिया गया है। अमेरिका के
सैन फ्रांसिस्को में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह सिंधू ने पिचाई को यह पुरस्कार
सौंपा। इस मौके पर उनका पूरा परिवार और करीबी मौजूद था। भारतीय राजदूत तरणजीत एस संधू ने कहा कि, सुंदर पिचाई को पद्म भूषण सौंपकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है।
भारत के मदुरै से माउंटेन व्यू तक की उनकी यात्रा काफी प्रेरणादायक रही है। पिचाई
की यह यात्रा भारत-
अमेरिका आर्थिक और तकनीकी संबंधो को मजबूत करती है। साथ ही
वैश्विक नवाचार में भारतीय प्रतिभा के योगदान की पुष्टि करता है। पुरस्कार पाकर सुंदर पिचाई ने कहा कि, भारत
उनका एक हिस्सा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां भी जाता हूं इसे साथ लेकर
जाता हूं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा, जिसने सीखने और ज्ञान को पोषित किया। माता-पिता ने यह सुनिश्चित
करने के लिए बहुत त्याग किया कि मुझे अपनी रुचियों का पता
लगाने के अवसर मिले। पिचाई
ने इस सम्मान के लिए भारत की सरकार और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'मैं इस अपार सम्मान के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का आभार
व्यक्त करता हूं। मुझे भारत की तरफ से इस तरह सम्मानित किया जाना अविश्वसनीय रुप
से सार्थक है। उन्होंने कहा,मैं गूगल और भारत के बीच
साझेदारी को जारी रखने की आशा करता हूं, क्योंकि
हम प्रौद्योगिकी के लाभों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए मिलकर काम
करते हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)