- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- नौकरी नही तो छोकरी ही दिला दो सरकार..सेहरा सजाकर निकाला दुल्हन मोर्चे
Posted by : achhiduniya
23 December 2022
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक मोर्चा चर्चा का विषय बन गया। दरअसल एक संगठन ने ‘दुल्हन मोर्चे’ का आयोजन किया था और
जिलाधिकारी के कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर महाराष्ट्र में लैंगिक अनुपात में
सुधार के लिए प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम
को कड़ाई से लागू करने की मांग की। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि राज्य सरकार मार्च
में हिस्सा लेने वाले विवाह योग्य युवकों के लिए दुल्हन का इंतजाम करे। दूल्हे की
तरह सिर पर सेहरा सजा कर कई युवक घोड़ी पर
चढ़कर बैंड बाजे के साथ जिलाधिकारी
कार्यालय पहुंचे और अपने लिए दुल्हन की मांग की। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले
ज्योति क्रांति परिषद के संस्थापक रमेश बारस्कर ने कहा,लोग इस मोर्चे का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन गंभीर वास्तविकता यह है कि विवाह योग्य युवाओं को सिर्फ
इसलिए अपने लिए दुल्हन नहीं मिल रही है क्योंकि राज्य में लैंगिक अनुपात अधिक है। उन्होंने
दावा किया कि महाराष्ट्र में लिंग अनुपात 1,000 लड़कों
पर 889 लड़कियां हैं। बारस्कर ने कहा,यह
असमानता कन्या भ्रूण हत्या के कारण बनी हुई है और सरकार इस असमानता के लिए
जिम्मेदार है।
.jpg)
.jpg)