- Back to Home »
- Politics , State News »
- बीजेपी हार के बाद खरीद फरोख्त का खेल खेल रही मनीष सिसोदिया का सनसनीखेज आरोप
Posted by : achhiduniya
07 December 2022
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर AAP के पार्षदों को खरीदने की
कोशिश करने का आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि,बीजेपी का खेल शुरू हो गया। हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास
फोन आने शुरू हो गये हैं। हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं। हमने सभी पार्षदों से कह
दिया है कि इनका फोन आये या ये मिलने आयें तो इनकी रिकॉर्डिंग कर ले। इससे पहले
बुधवार (7 दिसंबर) को एमसीडी चुनाव के नतीजे जारी किए गए। आप ने एमसीडी की 250 में से 134 सीटें जीतीं, बीजेपी ने 104 सीटें हासिल की और कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत
दर्ज की। 3 निर्दलीय भी चुनाव जीते हैं। आम आदमी पार्टी बेशक दिल्ली नगर निगम
(एमसीडी) चुनाव में बहुमत से जीत गयी हो, लेकिन
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को संकेत दिया कि मेयर का चुनाव अब भी बाकी है और
चंडीगढ़ में उसके विरोधियों के पास सबसे अधिक सीटें होने के बावजूद मेयर बीजेपी का
है। बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, अब बारी दिल्ली के महापौर के चुनाव की है। यह इस पर निर्भर
करेगा कि करीबी मुकाबले में कौन संख्याबल जुटा सकता है, नामांकित पार्षद किस तरीके से वोट करते हैं आदि उदाहरण के लिए
चंडीगढ़ में बीजेपी का मेयर है। आप चंडीगढ़
नगर निकाय के 35 वार्ड के चुनाव में 14 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन उसे बहुमत नहीं मिला था। बीजेपी की
दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दावा किया कि
शहर में एक बार फिर उनकी पार्टी का मेयर बनेगा।
.jpg)
.jpg)