- Back to Home »
- Judiciaries »
- देवताओ पर टिप्पणियां,असदुद्दीन+अकबरूद्दीन ओवैसी+ अखिलेश यादव होंगे लाइन हाजिर...
Posted by : achhiduniya
12 December 2022
AIMIM प्रमुख
असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी पूजा स्थल पर कथित रूप से मिले शिवलिंग को फव्वारा
बताया था। जबकि उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने सीता, दुर्गा और लक्ष्मी पर विवादित टिप्पणियां की थीं। सपा चीफ
अखिलेश यादव ने उस दौरान अपने बयान में कहा था कि किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे
पत्थर रखने,
एक झंडा गाड़ देने से एक मंदिर बन जाता है। यादव
ने आगे कहा था कि रात के अंधेरे मे मूर्तियां रख देने से, सुबह भगवान प्रकट हो जाते हैं। इसी को लेकर हिंदू पक्षकारों ने
तीनों के खिलाफ वाराणसी
कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। ज्ञानवापी मामले में
सुनवाई के दौरान बयानबाजी करने पर AIMIM चीफ
असदुद्दीन ओवैसी,उनके भाई अकबरूद्दीन ओवैसी और सपा प्रमुख अखिलेश
यादव की मुसीबत बढ़ सकती है। तीनों नेताओं ने उस दौरान हिंदू देवी देवताओं पर
टिप्पणी की थी। जिसकी आज 12 दिसंबर को एमपी एमएलए कोर्ट
में सुनवाई होनी
है। इससे पहले थाने चौक पुलिस ने 6 दिसंबर
को अदालत में रिपोर्ट पेश की थी। तीनों नेताओं ने ज्ञानवापी मामले में जब कोर्ट
में सुनवाई हो रही थी, उस दौरान हिंदू देवी देवताओं
को लेकर बयानबाजी की थी। इसी को लेकर आज कोर्ट सुनवाई करते हुए इन तीन नेताओं के
खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे सकता है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)