- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- नए साल में जेब रहेगी पैसो से फूल बस ये उपाए न जाना भूल...
Posted by : achhiduniya
12 December 2022
जेब हमेशा नोटो से भरी रहें इसके लिए मेहनत करना जरूरी
है,लेकिन साथ ही कुछ उपाए किए जाए तो सोने पे सुहागा
यानी आपको कभी भी पैसे की कमी नही रहेगी। आइए जानते है वे उपाए:- हिंदू धर्म में पीपल बहुत पूजनीय व्रक्ष है,जिसके
पत्तों में देवी-देवताओं व जड़ में स्वयं धन की देवी लक्ष्मी-नारायण का निवास होता है। कहते
हैं कि नए साल में एक पीपल का पत्ता अभिमंत्रित कर शुभ मुहूर्त में इसे पर्स में
नोटों के साथ रखना चाहिए। ऐसा करने पर पैसों की कमी नहीं होगी। नए साल 2023 में
पहले शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी
को पांच छोटी इलायची पूजा में चढ़ाएं और फिर इन्हें लाल रंग के रेशमी कपड़े में बांधकर पर्स में रख लें. मान्यता है इससे पर्स कभी खाली नहीं होता। शास्त्र के अनुसार नए साल में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में चांदी का सिक्का अवश्य चढ़ाएं। फिर इसे पर्स में रख लें। ये सालभर धन लाभ देता है। ध्यान रहे जहां चांदी का सिक्के रखा है वहां कुछ और चीज नहीं होनी चाहिए। जिस तरह लोग साल के पहले दिन नए संकल्प लेते है उसी प्रकार आप भी एक लाल कागज में
अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांध लें और पर्स में रख लें। मान्यता है कि सालभर में वह इच्छा पूरी हो सकती है। चमड़े के पर्स में कभी देवी-देवताओं की फोटो नहीं रखनी चाहिए। ये अनुचित है, क्योंकि पर्स में गंदे हाथ लगते हैं। इसकी जगह शुभ चिन्हों जैसे ऊं या स्वास्तिक को रख सकते हैं। चावल को शुभता का प्रतीक माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार साल के पहले दिन मां लक्ष्मी के चरणों में पूर्ण चावल (खंडित न हो) अर्पित करें और फिर इन्हें अपने वॉलेट में रख लें।इससे सालभर बरकत बनी रहेगी। बेवजह के खर्चों से राहत मिलेगी।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)