- Back to Home »
- Crime / Sex »
- वंदे भारत एक्स्प्रेस पर हुआ पथराव..जांच में जूटी आरपीएफ
Posted by : achhiduniya
16 December 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागपुर से बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी देकर
शुरू होकर चार दिन भी नहीं हुए कि असामाजिक
तत्वों द्वारा इसे निशाना बनाया जा रहा है। गुरुवार को इस गाड़ी पर भिलाई के पास
पत्थर फेंके गये। गाड़ी के शीशे में क्रैक आ गया। घटना की जानकारी भिलाई आरपीएफ को
देने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई है। इसके लिए मुखबिर भी रखे हैं। आरोपी पर
कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं। इसके अलावा आरपीएफ ने आस-पास के गांव में जाकर
ग्राम निवासियों की काउंसलिंग भी की है।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी भिलाई नगर से भिलाई पावर के बीच थी, इस दरमियान गाड़ी पर पत्थर फेंका गया। ई-1 के दाहिने तरफ का शीशा
क्रेक हो गया। इससे ट्रेन के एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच के शीशे को क्षति तो
पहुंची, मगर रेसीन और विनिल कोटिंग होने से शीशे पर सफेद धब्बा आया और
वह चटकने से बच गया। वंदे भारत का क्षतिग्रस्त शीशे के स्थान पर नया शीशा लगा दिया
गया है। दुर्ग परिसर में आरोपी की तलाश जारी है।
.jpg)
.jpg)