- Back to Home »
- Property / Investment »
- अडानी ग्रुप ने विदेशी शेल कंपनियों के जरिए भारी गड़बड़ी की 1.84 लाख करोड़ रुपये नुकसान
Posted by : achhiduniya
27 January 2023
अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप
पर एक रिपोर्ट जारी की और इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर ये आरोप लगाया कि शेयर के
दाम बढ़ाने के लिए और कंपनी की माली हालत को अच्छा दिखाने के लिए अडानी ग्रुप ने
विदेशी शेल कंपनियों के जरिए भारी गड़बड़ी की है। गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी
पर भी आरोप लगाया गया है कि वह विदेशों में शेल कंपनियां चला रहे हैं। शेल
कंपनियों के जरिए ही गड़बड़ियों का आरोप लगाया गया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में
दावा किया गया है कि शेल कंपनियों ने चोरी-छिपे शेयर खरीदे
हैं। शेयर को मार्केट में चढ़ाने के लिए ऑपरेटरों का
इस्तेमाल किया गया। अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की तरफ से अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों के बाद शेयर बाजार में
खलबली मच और निवेशक तेजी से बिकवाली करने लगे, जिसकी
वजह से गौतम अडानी की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट आई है। फोर्ब्स के रियल टाइम
बिलेनियर्स इंडेक्स में चौथे पायदान से खिसककर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। गौतम
अडानी की नेटवर्थ एक झटके में 22.6 अरब डॉलर यानी करीब 1.84 लाख
करोड़ रुपये घटकर 96.6 अरब डॉलर रह गई है। अडानी ग्रुप ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि
शेयर बिक्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। अडानी ग्रुप ने कहा कि
बिना सोचे-समझे बेबुनियाद रिपोर्ट जारी की गई है। इसके साथ ही निवेशकों को नुकसान पहुंचाने
की कोशिश की जा रही है। अडानी ग्रुप इस रिपोर्ट के खिलाफ अमेरिका की अदालत में चैलेंज
करने का प्लान बना रहा है। हिंडनबर्ग
की रिपोर्ट 24 जनवरी
को जारी की गई थी, जिसके बाद अडानी ग्रुप का मार्केट कैप करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये नीचे आ गया है। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट
अडानी टोटल गैस के मार्केट कैप में देखने को मिली है। सिर्फ 2 दिन में इसके मार्केट कैप में 76,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)