- Back to Home »
- Sports »
- सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
Posted by : achhiduniya
17 January 2023
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी 2023 को दोपहर 1 बजे बस्ती जिले में आयोजित हो रहे
सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के द्वितीय चरण का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से
उद्घाटन करेंगे। सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती जिले में बस्ती से लोकसभा सांसद
श्री हरीश द्विवेदी द्वारा 2021 से किया जा रहा है। सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का
आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। दूसरा चरण 18 से 28 जनवरी, 2023 तक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। खेल महाकुंभ कुश्ती, कबड्डी, खो खो,
बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों खेलों में विविध
प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इनके अलावा, निबंध
लेखन, पेंटिंग में प्रतियोगिताएं खेल महाकुंभ के दौरान रंगोली बनाने
आदि का भी आयोजन किया जाता है। खेल महाकुंभ एक अनूठी पहल है जो जिला बस्ती और
आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर और मंच प्रदान
करती है और उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में लेने के लिए प्रेरित करती है।
यह क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, टीम
वर्क, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास
और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने का भी प्रयास करता है।
.jpg)
.jpg)