- Back to Home »
- Discussion , Suggestion / Opinion »
- राहुल गांधी की हाफ टी शर्ट की पोल खोली बीजेपी नेता ने...
Posted by : achhiduniya
17 January 2023
पूरे देश में ठंड का ज़ोर है वहीं राहुल गांधी की
भारत जोड़ो यात्रा भी अपनी मंजिल की तरफ बड़ती जा रही है,जितनी चर्चा यात्रा की नही हो रही उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां राहुल गांधी की हाफ टी शर्ट बटोर रही है। राहुल
गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर पहुंची। इस यात्रा में
सबसे जो खास बात है वो ये है कि राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में भी हाफ टीशर्ट में
चल रहे हैं। इसको लेकर कई तरह की बयान बाजी भी हो रही है। इस बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय
जायसवाल ने भी अनोखी वजह बताई है।
बीजेपी नेता संजय
जायसवाल ने कहा- अगर आप लोग राहुल जी को देखिएगा तो भीतर एक अच्छा खासा यूनीक्लो
का आता है,
वो पहने रहते हैं। यूनीक्लो का अल्ट्रा वार्म करके आता है जिसे वो
पहने हैं। बर्फ में भी वो काम करता है। एकदम पतला होता है। बहुत महंगा नहीं है
लेकिन महंगा तो है। इसके पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान
भी चर्चा में रहा था। उन्होंने एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि राहुल गांधी को आखिरकार ठंड क्यों
नहीं लगती है इसका पता लगाने के लिए रिसर्च किया जा रहा है। एक तरफ रिकॉर्ड तोड़
सर्दी के चलते लोग ठिठुर रहे हैं तो वहीं राहुल
गांधी हाफ टीशर्ट में घूम रहे हैं।
केंद्र में चर्चा के साथ ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कई
जगह उनसे सवाल भी पूछे जा रहे हैं कि आखिर इतनी सर्दी में वो हाफ टीशर्ट में क्यों
हैं? क्या उन्हें ठंड नहीं लग रही है? इसी
दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक निजी चैनल
के सवाल पर कहा कि इस पर रिसर्च किया जा रहा है।
.jpg)
.jpg)