- Back to Home »
- International News »
- कंगाली की कगार पर पहुंचे पाकिस्तान को संजीवनी बूटी देगा सऊदी अरब
Posted by : achhiduniya
10 January 2023
सउदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने
पाकिस्तान में अपने देश के निवेश को 10 अरब डॉलर पर पहुंचाने और पाकिस्तान के
केंद्रीय बैंक के पास अपनी जमा को बढ़ाकर पांच अरब डॉलर करने की संभावनाओं पर गौर
करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से प्रकाशित
इस रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज बिन सलमान ने पाकिस्तान
में सऊदी अरब के निवेश को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर तक पहुंचाने से संबंधित पहलुओं पर
गौर करने का निर्देश दिया है। पिछले साल 25 अगस्त को सऊदी अरब ने
वित्तीय संकट से
जूझ रहे पाकिस्तान में अपने निवेश को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर तक ले जाने की घोषणा की
थी।
सऊदी अरब के युवराज और पाकिस्तान के
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच संचार का ढांचा मौजूद होने के बीच यह निर्देश
सामने आया है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने सऊदी अरब की यात्रा
कुछ दिन पहले ही पूरी की है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खस्ता हाल है। देश के पास
मात्र 5.5 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है। देश के पास 3 हफ्ते तक ही आयात करने
लायक पैसे हैं। सऊदी अरब के युवराज ने पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के पास जमा की
जाने वाली राशि को भी बढ़ाकर पांच अरब डॉलर करने के बारे में सऊदी विकास कोष
(एसडीएफ) को अध्ययन करने को कहा है। गत दो दिसंबर को सऊदी अरब ने अपनी जमा को तीन
अरब डॉलर से बढ़ाकर पांच अरब डॉलर करने की घोषणा की थी।

.jpg)