- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- पीले रंग ही क्यू होती स्कूल बसे क्या है वैज्ञानिक रहस्य...?
Posted by : achhiduniya
24 January 2023
पीले रंग की ही स्कूल बस क्यों होती है। आपने कभी
गौर किया होगा तो स्कूल बसों का कलर सिर्फ पीले रंग का ही होता है। एक रिपोर्ट के
मुताबिक,अमेरिका से पीले रंग की स्कूल
बसों की शुरुआत हुई थी। यहां पर कोलंबिया विश्वविद्यालय के पढ़ाने वाले शिक्षकों
ने मिलकर 1930 के दशक में यह फैसला लिया था। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फ्रैंक सायर ने
इस मामले में रिसर्च करना शुरू किया। स्कूल ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े रिसर्च में
उन्होंने न्यू यॉर्क टाइम्स के एक इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त स्कूल की
गाड़ियों के कोई कायदे-कानून
नहीं थे,जिसके बाद स्कूल के
बच्चों की सुरक्षा के लिए मीटिंग बुलाई गई और फिर यह तय किया गया कि आखिर बस का
रंग कैसा होगा? इस बैठक में अमेरिका के हाईली एजुकेटेड
टीचर्स,ट्रांसपोर्टेशन ऑफिसर्स और बसों को बनाने वाले
इंजीनियर्स ने हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर यह तय किया कि आखिर बस का रंग क्या होना
चाहिए। मीटिंग में एक दीवार पर कई सारे रंग चस्पा करवा दिए और लोगों से किसी एक को
सेलेक्ट करने के लिए कहा,सभी इस नतीजे पर पहुंचे कि पीला और
नारंगी रंग ज्यादा विजिबल है। लोगों ने पीले रंग को चुना,जिसके
बाद से स्कूल बसों का रंग पीले कलर का हो गया। तभी से
लोग इसी रंग को फॉलो करते
हुए आ रहे हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक,पीला रंग इंसानों के
आंखों से ज्यादा आसानी से दिखाई देता है। ये पीला रंग विजिबिलिटी स्पेक्ट्रम में
सबसे टॉप पर रहता है। वजह यह है कि आंखों में एक ऐसा सेल होता है जिसे
फोटोरिसेप्टर कहते हैं। इंसान के आंखों में तीन तरह के कोन होते हैं। पहला रंग लाल,दूसरा हरा और तीसरा नीले रंग का कोन होता है। यह रंग को डिटेक्ट करता है। यही
कारण है कि आंखों पीला रंग सबसे
ज्यादा दिखाई देता है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)