- Back to Home »
- Discussion »
- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को ललकारा मौलाना साजिद रशीदी ने जाने क्यू...?
Posted by : achhiduniya
24 January 2023
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद
रशीदी ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को खुली चुनौती देते हुए मौलाना
ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री मेरे मन की बात बता कर दिखाएं। इतना ही नहीं मौलाना
साजिद रशीदी ने धीरेंद्र शास्त्री को पाखंडी कहते हुए उन्हें मानने वालों को भी
अंधभक्त कहा। मौलाना ने कहा कि अगर उनमें दम है तो नागपुर की उस संस्था का मुकाबला
कीजिए। उनको कहिए कि जहां कहो वहां आ जाता हूं। आप सैकड़ों-हजारों अंधभक्तों के
बीच बुलाकर पिटवाना चाहते हो,ऐसे कौन आएगा?
मेरा भी आपको चैलेंज है। मेरे सामने आएं और मेरे कुछ सवालों का जवाब
दे दें। जो बोलेंगे हार जाऊंगा। ऑल इंडिया इमाम
एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद
रशीदी ने आगे कहा कि आपके पास ये ट्रिक है,चमत्कार नहीं है।
ये ट्रिक बहुत लोग करते हैं। आपका भी यही काम है। इसके अलावा कोई काम नहीं है। दोस्तों
इन लोगों से दूर रहो और जिस तरह के ये बयान दे रहे हैं उनकी निंदा करो। ये देश
हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता क्योंकि यहां हिंदू,मुस्लिम,सिख और ईसाई भाई-भाई की तरह रहते हैं। उन्होंने कहा कि ये देश की
सभ्यता-
.jpg)
.jpg)
.jpg)