- Back to Home »
- Discussion , Politics »
- मीडिया [प्रेस] वालो पर घोड़े की लगाम की तरह दबाव बना रही मोदी सरकार... राहुल गांधी ने कही बात
Posted by : achhiduniya
04 January 2023
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लोगों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया,उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष को बोलने नहीं
देती। उन्होंने मीडिया पर भी शिकंजा कसे होने की बात कही। इस दौरान राहुल ने अपनी
टीशर्ट को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा,ये मेरी टीशर्ट पर बात करते है कभी गरीब की बात नहीं करते कि
गरीब बच्चों के पास कपड़े क्यों नहीं है। राहुल ने कहा,हमने पार्लियामेंट में बोलने की कोशिश की तो माइक ऑफ कर देते
हैं। जैसे घोड़े की लगाम
होती है न वैसे ही इन प्रेस वालों के ऊपर है। जैसे ही ये
बोलते है इनका लगाम खींच लेते हैं लेकिन ये मत सोचिए कि ये बोलना नहीं चाहते। कुछ
मुझसे कहते है कि हम बोलना तो चाहते है पर हम डरते हैं,क्योंकि हमें नौकरी भी तो करनी है। बागपत में राहुल गांधी ने
अग्निपथ योजना को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा,देश की रक्षा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए नरेंद्र
मोदी ने कहा पंद्रह साल की बजाय इन्हें छह महीने की ट्रेनिंग दो, चार साल रखो फिर जूता मार कर
निकाल देंगे। ये नया हिंदुस्तान
है! राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, युवा इंजीनियरिंग करके पकौड़ा तल रहे हैं और रोजगार देने वाली
रेलवे को सरकार बेच रही है।