- Back to Home »
- International News »
- जनता मर रही भूखे कंगाल पाकिस्तान अपने सांसदो की भर रहा जेबें ...
Posted by : achhiduniya
27 January 2023
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की इकोनॉमी पूरी तरह से चरमरा गई है। लेकिन पाक
सांसदों की इधर बल्ले-बल्ले हो गई है। भले ही अवाम गैस, दूध, आटा, चावल, गैस, पानी जैसे तमाम मूलभूत जरूरतों के लिए तरस रही है। लेकिन सरकार
उनके लिए कोई काम करती हुई नहीं दिखाई दे रही। बिगड़ते हालात के बीच पाक सरकार के
फैसले ने सबको हैरान कर दिया है। आर्थिक हालात खराब होने पर भी शहबाज सरकार ने
सांसदों के विवेकाधीन खर्च को 90 अरब पाकिस्तानी रुपयों तक बढ़ा दिया है।
वहीं
जजों के आवासों के नवीकरणीय के लिए सरकारी खजाने से 844.4 करोड़ रूपये भी आवंटित
कर दिए हैं। सरकार के इस फैसले की खूब आलोचना हो रही है। पाकिस्तान में हालात इतने
खराब हुए हैं कि आटे के बोरी लेने के लिए लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ जा रहे हैं। पाक
के सिंध प्रांत और खैबर पख्तुनखवा में कई लोगों की मरने की भी खबर आ चुकी है।
बावजूद इसके शहबाज सरकार अवाम की चिंता न करते हुए पाकिस्तान के सांसदों और देश के
जजों का ख्याल रखते हुए
दिखाई दे रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक सरकार ने सांसदों के बजट में 90 अरब पाकिस्तानी रूपये तक की
बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा जजों के लिए करोड़ों रूपये भी आंवटित किए गए हैं। पाकिस्तान
की आर्थिक हालात की खबर किसी से छुपी नहीं है। कई बार पीएम शहबाज शरीफ स्वीकार कर
चुके हैं कि हमारी स्थिति बहुत ही दैनिय है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार,पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म होने के कगार पर
है। यह दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। मौजूदा समय में महज 4.1 बिलियन डॉलर रह
गया है। वहीं मुल्क की महंगाई दर 24.5
फीसदी तक पहुंच गई है। जिसकी वजह से
पाकिस्तान में सामानों की कीमत में भारी इजाफा हुआ है और जनता को एक वक्त की रोटी
के लिए भी यहां वहां भटकना पड़ रहा है। पिछले दिनों नेशनल ऑस्टेरिटी कमेटी ने
सांसदों का विवेकाधीन खर्च बढ़ाने की सिफारिश की थी। जिसके बाद पाक सरकार ने यह
फैसला लिया है। पाकिस्तान की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब जजों की सुख-सुविधा पर पैसे
पानी की तरह बहाने के लिए तैयार हो गई है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब होते
हुए साफ देखा जा सकता है।
पाक पर श्रीलंका की तरह ही डिफॉल्ट का खतरा मंडरा रहा
है। पाक पीएम शहबाज शरीफ देश में आर्थिक विपदा से बचने के लिए अमेरिका और यूएई
समेत कई देशों से मदद की होती जा रही है, लेकिन
सरकार आंतरिक हालात न देखकर अपने सांसदों और गुहार लगा चुके हैं। हालही में इनका
एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें सेना से शहबाज शरीफ कहते हुए दिखाई दिए थे कि, मुझे यूएई से कर्ज मागंने में शर्म आ रही थी। एक एटमी मुल्क
होने के नाते यह हमारे लिए बड़ी शर्म की बात है। इस बयान के आने के बाद पीएम शहबाज
मीडिया में खूब छाए रहे थे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)