- Back to Home »
- Discussion »
- राजनीति में सब चोर हो गए है...प्रशांत किशोर
Posted by : achhiduniya
27 January 2023
जन सुराज पदयात्रा के दौरान राजनीति के
मार्गदर्शक प्रशांत किशोर ने गोपालगंज में एक आमसभा के दौरान तेजस्वी यादव पर
निशाना साधते हुये कहा कि जनता जिसे बटन दबाकर नेता बना रही है, वह उनसे पूछने नहीं आ रहा है कि आप किस दुर्दशा में रह रहे हैं।
गलती से नेता आ भी गया, तो इतनी सुरक्षा और बड़े स्टेज
पर बैठेगा कि जनता से उसकी भेंट ही नहीं हो पाती है। प्रशांत किशोर बिहार में जन
सुराज पदयात्रा कर रहे हैं। इसके तहत वे बिहार के अलग-अलग जिलों में आमसभा कर
लोगों को संबोधित करते हैं।
प्रशांत किशोर ने इस यात्रा की शुरुआत बिहार के पूर्वी
चंपारण जिले से की थी। प्रशांत किशोर ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर
हमला करते हुए कहा कि राघोपुर में तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे कल एक आदमी लेट
गया। तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में 30 साल से एक गांव में सड़क ही नहीं बनी
है, जबकि वह खुद ही पथ निर्माण मंत्री हैं और उनके अपने क्षेत्र की
यह दशा है। ऐसे में समझ सकते हैं बिहार में कितना विकास हो रहा है। प्रशांत किशोर ने गोपालगंज में
कहा कि
बिहार की स्थिति तब सुधरेगी जब हज़ारों अच्छे लोग वार्ड सदस्य, 5-6 हजार अच्छे मुखिया-सरपंच बनेंगे और जब सैकड़ों अच्छे लोग
ज़िला प्रमुख,
विधायक जीतकर आयेंगे। खाली मुख्यमंत्री बदलने से
बिहार नहीं सुधर सकता है। प्रशांत किशोर ने कहा बिहार की व्यवस्था में ऊपर से लेकर
नीचे तक घुन लग चुका है, सब चोर हो गए हैं। गरीब के नाम
पर केवल लूट मची हुई है, इसलिए जन सुराज पदयात्रा के
माध्यम से वह इस व्यवस्था को बदलने आए हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)