- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- 'लव जिहाद' पर यह क्या बोल गए MH-DCM फडणवीस...?
Posted by : achhiduniya
25 January 2023
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने
को कहा कि लव जिहाद टर्म केरल से आया है। हमारे
यहां से यानी महाराष्ट्र से नहीं आया। उन्होंने लव जिहाद को लेकर कई हिंदू संगठनों के बढ़ते विरोध प्रदर्शन का बचाव करते
हुए कहा,समाज के अंदर से आ रही यह सामान्य प्रतिक्रिया है। केरल से लव
जिहाद टर्म आया और इधर कांग्रेस और लेफ्ट की सरकार रही
है।
उन्होंने आगे कहा कि जो भी लोग लव जिहाद को लेकर रैली कर रहे हैं वो बीजेपी के नहीं है। यह समाज के लोग
कर रहे हैं। फडणवीस ने लव जिहाद को लेकर
हो रहे विरोध
प्रदर्शन और रैली में बीजेपी के नेताओं सहित कई मंत्रियों के शामिल
होने पर कहा कि वो इसलिए जाते हैं क्योंकि वो हिंदू हैं। ऐसे में ये सामान्य है। फडणवीस
ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हिंदू और मुसलमानों के बीच सभी शादी में लव
जिहाद होता है, लेकिन
एक गुट है जो लगातार ऐसा कर रहा है। जब आप इस पर गौर करेंगे तो स्वाभाविक है कि समाज
के भीतर से प्रतिक्रिया होगी।
.jpg)
.jpg)