- Back to Home »
- Politics »
- शरद पवार है बीजेपी का आदमी VBA अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने किया खुलासा...
Posted by : achhiduniya
25 January 2023
VBA
[वंचित बहुजन आघाडी] के
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने NCP [राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी] प्रमुख शरद पवार को बीजेपी का आदमी करार देकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। प्रकाश आंबेडकर ने आरोप लगाते
हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार का शपथ ग्रहण शरद पवार के कहने पर किया
गया। प्रकाश आंबेडकर का यह बयान इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि यह ऐसे वक्त दिया जा
रहा है जब उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है। शरद पवार ही
नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी प्रकाश
आंबेडकर ने निशाने पर लिया। उन्होंने
राहुल गांधी को नॉन सीरियस राजनेता करार
दिया है वहीं उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी टिप्पणी करते हुए
कहा कि भारत टूटा ही नहीं है लिहाजा भारत जोड़ो किस बात के लिए की जा रही है।
प्रकाश आंबेडकर के इन बयानों ने सही मायने में उद्धव ठाकरे की भी मुश्किलें बढ़ा
दी हैं। बता दें उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी शिवसेना माहा विकास अघाड़ी के
साथ गठबंधन में है और इस गठबंधन के प्रमुख शरद पवार को माना जाता है लिहाजा ऐसे
वक्त प्रकाश आंबेडकर का यह बयान महा विकास आघाडी में दरार तो नहीं पैदा करेगा इस
पर राजनीतिक हलकों में चर्चा जोरों पर है।
.jpg)
.jpg)