- Back to Home »
- Tours / Travels »
- जल्द ही 1 मिनट में होगी 2.25 लाख ट्रेन की टिकटे बुक...
Posted by : achhiduniya
03 February 2023
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाता
सम्मेलन में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में 7,000 किलोमीटर की नयी रेल पटरी बिछाने का लक्ष्य तय किया गया है।
उन्होंने कहा,हमारी योजना यात्री आरक्षण व्यवस्था की अवसंरचना को बेहतर करने की
है। फिलहाल प्रति मिनट लगभग 25,000 टिकट
जारी करने की क्षमता है। हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का है। वैष्णव ने आगे कहा,पूछताछ की क्षमता भी चार लाख प्रति मिनट से बढ़ाकर 40 लाख प्रति मिनट की जाएगी। उन्होंने देश के 2,000 रेलवे
स्टेशनों पर 24 घंटे खुले रहने वाले जन सुविधा स्टोर शुरू करने की भी घोषणा की। मंत्री ने कहा, चालू वित्त वर्ष में 4,500
किलोमीटर,12 किलोमीटर प्रतिदिन रेल पटरी बिछाने का लक्ष्य पहले ही हासिल
किया जा चुका है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने साल 2014 से लेकर अभी तक कुल 10,438 ब्रिज
और अंडरपास बनाए हैं। इस साल 1000 नए ओवर ब्रिज और अंडर पास
बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस साल बनाए जाने वाले अंडर पास के डिजाइन पहले से
बने अंडर पास से बिल्कुल अलग होंगे। डिजाइन में यह बदलाव पानी भरने की समस्या को
खत्म करने के लिए की जाएगी।
.jpg)
.jpg)