- Back to Home »
- Politics »
- धनुष-बाण के लिए 2000 करोड़ रुपये का हुआ सौदा ठाकरे गुट ने लगाया आरोप....
Posted by : achhiduniya
19 February 2023
शिवसेना के नेता संजय राउत ने दावा किया कि
शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न धनुष और तीर को खरीदने
के लिए 2000
करोड़ रुपये का सौदा हुआ है। हालांकि, महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे से विधायक सदा सर्वंकर ने दावे
को खारिज कर दिया और पूछा, क्या संजय राउत कैशियर हैं? राउत ने एक ट्वीट में दावा किया कि 2,000 करोड़ रुपये एक प्रारंभिक आंकड़ा है और यह 100 प्रतिशत सच है। उन्होंने पत्रकारों को यह भी बताया कि सत्तारूढ़
दल के करीबी एक बिल्डर ने उनके साथ यह जानकारी साझा की है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उनके दावे के समर्थन
में सबूत हैं,
जिसका खुलासा वह जल्द करेंगे। गौरतलब है की चुनाव
आयोग ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में
मान्यता दी और उसे धनुष और तीर चुनाव चिह्न
आवंटित करने का आदेश दिया। अपने 78 पन्नों के आदेश में चुनाव
आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को राज्य में विधानसभा उपचुनावों के पूरा होने तक आवंटित धधकती
मशाल चुनाव चिह्न रखने की अनुमति दी। संजय राउत ने रविवार को कहा कि शिवसेना के
नाम को खरीदने के लिए 2,000 करोड़ रुपये छोटी रकम नहीं है। उन्होंने आरोप
.jpg)
.jpg)
.jpg)