- Back to Home »
- Crime / Sex »
- कुदरत का करिश्मा या डॉक्टरों की लापरवाही....?
Posted by : achhiduniya
20 February 2023
डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्ची की जान
जाते-जाते बची है। लोग इसे लापरवाही का मामला बता रहे हैं। दरअसल दिल्ली की
राजधानी में एक ऐसा मामला आया है कि लोग हैरान हैं। दिल्ली स्थित एलएनजेपी अस्पताल
में डॉक्टरों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनकर परिजन दुखी हो गए। बच्ची को घर ले आएं। घर पहुंचते ही
देखा कि बच्ची ज़िंदा है। अब इसे चमत्कार कहें या फिर लापरवाही। ताजा जानकारी के
मुताबिक दोपहर को 2:00 बजे जन्मी बच्ची को मृत घोषित कर घर भेज दिया
गया,लेकिन घर जाकर जब परिजनों ने देखा तो लड़की जीवित थी। जब लड़की
के परिजन वापस अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे देखने से भी किया मना कर
दिया। परिजनों के लाख मिन्नतों के बाद डॉक्टर ने बच्ची को देखने से मना कर दिया।
हालांकि, इसके बाद सेंट्रल डीसीपी को इस बात की सूचना मिली तो बिना वक्त
गवाएं डीसीपी सेंट्रल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इस बच्ची की जान बचाने के
लिए अस्पताल के आला चिकित्सकों से संपर्क साधा। गनीमत ये है कि बच्ची की जान बच गई
है। पुलिस की मदद से बच्ची का इलाज अभी भी जारी है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)