- Back to Home »
- Politics , State News »
- 2019 देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने के पीछे क्या थी चाल NCP चीफ शरद पवार ने किया खुलासा
Posted by : achhiduniya
23 February 2023
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में पत्रकारों से बात करते
हुए कहा,शपथ ग्रहण के बाद क्या हुआ सभी जानते हैं। राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। अगर (सुबह) शपथ
ग्रहण नहीं हुआ होता, तो क्या राष्ट्रपति शासन हटाया
गया होता? क्या उसके बाद उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनते? पवार यहां उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस दावे को लेकर
पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें
उन्होंने कहा था कि अजित पवार के साथ सरकार बनाने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार
का भी समर्थन
प्राप्त था। इस पर एनसीपी प्रमुख ने कहा,सरकार बनाने का प्रयास किया गया था। उस कवायद का एक फायदा यह हुआ कि इससे महाराष्ट्र
में राष्ट्रपति शासन हटाने में मदद मिली और उसके बाद जो हुआ, वह सभी ने देखा है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस तरह के
सरकार गठन के बारे में पता था और अजित पवार इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए
हैं,एनसीपी प्रमुख ने हैरानी जताते हुए कहा कि क्या इस बारे में
बोलने की जरूरत है? उन्होंने कहा,मैंने अभी कहा कि अगर इस तरह
की कवायद नहीं होती तो
क्या राष्ट्रपति शासन हटा लिया जाता? अगर राष्ट्रपति शासन नहीं हटा होता तो क्या उद्धव ठाकरे
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते? गौरतलब है कि महाराष्ट्र में
एक आश्चर्यजनक राजनीतिक घटनाक्रम के बाद तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 23 नवंबर, 2019 को एक
समारोह में फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ
दिलाई थी, लेकिन सरकार सिर्फ तीन दिन तक चली, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से
मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
.jpg)
.jpg)
.jpg)