- Back to Home »
- Discussion »
- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के फायदे गिनाए गृह मंत्री अमित शाह ने
Posted by : achhiduniya
15 February 2023
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र में भारतीय
जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले आठ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में
आतंकवादी गतिविधियों तथा पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी उग्रवाद समेत देश की
आंतरिक सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का सफलतापूर्वक मुकाबला किया है। उन्होंने कहा, आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि अनुच्छेद-370 हटने के बाद
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में काफी कमी आई है और रिकॉर्ड संख्या में
पर्यटक जम्मू-कश्मीर आते हैं। यह बेहद संतोष देने वाला है। केंद्रीय गृह मंत्री ने
कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ऐसे अपराधों के संबंध में
फॉरेंसिक जांच को अनिवार्य बनाने के लिए आपराधिक प्रक्रिया संहिता, भारतीय दंड संहिता और साक्ष्य अधिनियम में बदलाव लाएगी, जिनके लिए छह साल अथवा उससे अधिक की सजा का प्रावधान है। शाह ने
करनाल के मधुबन में हरियाणा पुलिस अकादमी में एक समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी
मुर्मू की ओर से यह सम्मान प्रदान किया। शाह ने
अपने संबोधन में कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गृह विभाग कई आंतरिक सुरक्षा
चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपट रहा है। इन चुनौतियों में जम्मू-कश्मीर में
आतंकवाद, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद, जिसका
दर्द देश कई दशकों से झेलता आ रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा
कि इसी तरह पूर्वोत्तर में 8,000 से अधिक हथियारबंद युवकों
ने
आत्मसमर्पण किया और उन्हें मुख्यधारा में लाया गया है। शाह ने कहा, इससे पता चलता है कि देश बहुत कम समय में वामपंथी उग्रवाद की
समस्या पर पूरी तरह से काबू पा लेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नशा मुक्त
अभियान के तहत गृह विभाग विभिन्न राज्यों की सरकारों के साथ समन्वय कर इसे आगे
बढ़ा रहा है। शाह ने मधुबन में आयोजित
परेड की सलामी भी ली। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज, विधानसभा
अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)