- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- गरीबों और किसानों की ज़मीन छीन साहूकारों को दे रही सरकार.... राकेश टिकैत
Posted by : achhiduniya
15 February 2023
कोरबा जिला के गंगानगर में आयोजित सभा में
उपस्थित हजारों किसानों को सम्बोधन करते हुए किसान
नेता राकेश टिकैत ने विस्थापन के खिलाफ एकजुट संघर्ष करने का
मंत्र दिया। टिकैत ने कहा कि यदि केंद्र और राज्य सरकारें जनता की आवाज नहीं सुनती, तो आंदोलनों की धमक से इन बहरी सरकारों को अपनी आवाज सुनाने के
लिए देश की जनता तैयार है। छत्तीसगढ़ किसान सभा के कोरबा जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह
कंवर की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा को राज्य सचिव संजय पराते और जिला सचिव
प्रशांत
झा ने भी संबोधित किया। उन्होंने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड यानी
एसईसीएल पर बड़े पैमाने पर जमीन की जमाखोरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि
कोरबा जिले में जमीन से जुड़ी अलग-अलग तरह की समस्याएं हैं,लेकिन इसकी जड़ में सत्ता में बैठी
हुई कांग्रेस-बीजेपी ही है जो विकास के नाम पर पूंजीपतियों के लिए गरीबों की जमीन
छीन रहे हैं। टिकैत ने कहा कि यह भूमि-विस्थापन के खिलाफ आम जनता के लड़ाकेपन का
प्रतीक है। इस लड़ाई में वो कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने आरोप
लगाया कि
हसदेव हो या कोरबा या हो बस्तर, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर
उद्योगपतियों को जमीन देना चाहती है। इसके लिए सरकार गरीबों से उनकी जमीन छीनना
चाहती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जमीन बचाने की लड़ाई सबसे बड़ी लड़ाई है।
पूरे राज्य में 22 जगहों पर आंदोलन चल रहे हैं। इस संघर्ष को सभी
संगठनों की चहल कदमी से साझा मोर्चा बना कर और मजबूत
करना होगा। किसान नेता ने कहा
कि मजदूर-किसानों की एकजुटता का यही संदेश लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा के 40 नेता पूरे देश का दौरा कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से वो अभी
छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं। राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी दी कि किसान
आंदोलनों से सरकार बातचीत करे या फिर उनके गुस्से का सामना करे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)