- Back to Home »
- State News »
- दिल्ली स्टेट हज कमेटी चेयरमैन का पदभार संभाला BJP की कौसर जहां ने
Posted by : achhiduniya
16 February 2023
दिल्ली के राज्यपाल ने 3 साल के लिए इस हज कमेटी
का गठन किया था। इस कमेटी में भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर, आप पार्टी के 2 विधायक हाजी यूनुस और अब्दुल रेहमान वहीं
कांग्रेस पार्टी की पार्षद नाजिया दानिश को शामिल किया गया था। 6 जनवरी को दिल्ली
में नई हज कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी में भारतीय जनता पार्टी के सांसद, आम आदमी पार्टी के दो विधायक और कांग्रेस पार्टी के एक पार्षद
को शामिल किया गया था। भारतीय जनता पार्टी की कौसर जहां को स्टेट हज कमेटी का नया
चेयरमैन बनाया गया है।
कौसर जहां के पक्ष में गौतम गंभीर और मोहम्मद साद ने वोट दिया था। दिल्ली के
इतिहास में दूसरी बार कोई महिला स्टेट हज कमेटी की चेयरमैन बनी है। इनसे पहले यहां
की पहली महिला चेयरमैन ताजदार बाबर बनी थी। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार
ने 11 जनवरी को हज यात्रा को लेकर बड़ा फैसला किया था। दरअसल इस
यात्रा को लेकर सरकार की तरफ से दी जाने वाली
.jpg)
.jpg)
.jpg)