- Back to Home »
- State News »
- इलेक्शन कमीशन के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे उद्धव ठाकरे
Posted by : achhiduniya
18 February 2023
महाविकास आघाडी सरकार गिरने के बाद से उद्धव ठाकरे पर
मानो मुस्बतों का पहाड़ टूट पड़ा हो महाराष्ट्र
में शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न गंवा चुके उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं की
आपात बैठक बुलाई,करीब 6 दशक
बाद अपना सब कुछ खो चुके ठाकरे परिवार के लिए ये मुसीबत का समय है। चुनाव आयोग की
ओर से शिवसेना नाम, चुनाव चिन्ह 'धनुष और
तीर' एकनाथ शिंदे को देने के बाद से साल 1966 में बाल ठाकरे द्वारा
बनाई गई शिवसेना से ठाकरे परिवार का नियंत्रण खत्म होना तय माना जा रहा है। पूर्व
सीएम ने आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करने के लिए सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में
ठाकरे
परिवार इलेक्शन कमीशन के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की सोच रहा है। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को
शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण दे दिया, जिसे उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें छह
महीने पहले एकनाथ शिंदे ने EC में याचिका दाखिल की थी। जिस पर अब तीन सदस्यों
वाले आयोग ने एकनाथ शिंदे के पक्ष में फैसला सुनाया है। शिवसेना के 40 विधायक और 13 सांसदों का समर्थन एकनाथ शिंदे
वाले गुट को मिला हुआ है। इसी
संख्याबल के आधार पर EC ने शिवसेना को शिंदे की
पार्टी माना है। महाराष्ट्र में कुछ महीने पहले मचे सियासी घमासान की सुको में
सुनवाई चल रही है, सुनवाई की आगे की तारीख 21 फरवरी है, उससे पहले चुनाव आयोग ने ठाकरे
गुट को बहुत बड़ा झटका दे दिया। इसे लेकर उद्धव ठाकरे ने EC पर सवाल उठाते हुए
कहा सुप्रीम कोर्ट
के फैसले से पहले चुनाव आयोग को फैसला नहीं देना चाहिए। ठाकरे ने चुनाव आयोग से
कहा कि कोर्ट के फैसले से पहले EC को इतनी जल्दी क्यों थी? ठाकरे ने आगे कहा, हम चुनाव
आयोग के फैसले के खिलाफ जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। ठाकरे ने EC के फैसले
को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया।


.jpg)