- Back to Home »
- International News »
- बिना शादी बच्चा पैदा करो खर्चा हम देंगे,हताश निराश बूढ़े होते चीन ने की जनता से अपील....
Posted by : achhiduniya
02 February 2023
चीन की सरकर ने घटती व बुढ़ी होती आबादी के कारण वन
चाइल्ड पॉलिसी को खतम कर दो बच्चे पैदा करने की इजाजद दे दी थी,लेकिन अब वो
कह रहे हैं की बिना शादी के बच्चा पैदा करो। लोगों की जितनी मर्ज़ी है उतने बच्चे पैदा करें। बच्चों को
पालने के लिए पहले तीन साल तक चीन की सरकार पेंशन तक देने को तैयार हैं और ऐसे ही
कदमों के सिलसिले में एक कदम ऐसा है,जिसको
लेकर चाइनीज़ सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है। इस कदम के तहत चीन में बिना शादी के
बच्चा पैदा करने की भी इजाज़त दे दी गई है। इस फैसले को लेकर चाइनीज़ सोशल मीडिया
बंट गया है और तरह तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। इसे लेकर भविष्य में युवा पीढ़ी से खिलवाड़ भी बताया जा रहा है।
.jpg)
.jpg)