- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- YES के साथ NO कहना भी जरूरी जाने कब और क्यू...?
Posted by : achhiduniya
02 February 2023
सबको खुश करने या अपनी रेप्यूटेशन को अच्छा बनाए
रखने के लिए काम की जगह पर लोग ना नहीं कह पाते हैं,लेकिन कब ना कहने की जरूरत है यह समझना जरूरी है। अगर आपको ना नहीं कह
पाने पर जरूरत से ज्यादा काम करना पड़ रहा हो और यह काम आपकी क्षमता से ज्यादा हो
और आपको थकान लगे तो समझ जाएं कि आपको ना कह
देना चाहिए। जब मन मारकर आपको कोई काम
करना पड़ रहा हो तो भी आपको ना कहने की
जरूरत होती है। ऑफिस में हर समय हां कहने वाले व्यक्ति को ही एक के बाद एक काम मिलता रहता है। ना
नहीं कह पाना व्यक्ति की पर्सनालिटी का हिस्सा बन जाता है और एक समय आता है जब
सामने वाले लोग भी यह अपेक्षा करते हैं कि जिसने कभी ना नहीं कहा वो शायद अब भी
नहीं कहेगा। ना नहीं कहने के और भी कई नुकसान
हैं जिन्हें ध्यान में रखकर ना कहने की आदत डालने में ही भलाई होती है। हर बात पर
हां कहते रहने से काम
का बोझ बढ़ जाता है जिससे तनाव भी बढ़ने लगता है। कई बार यह तनाव इतना बढ़ जाता है कि
स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी होने लगती हैं। ऑफिस में जब आप किसी भी काम के लिए
मना नहीं करते और हर बार ही हां कह देते हैं तो लोगों की अपेक्षाएं आप से बढ़ जाती
हैं। चाहे आपके बॉस हों या कुलीग,उन्हें लगने लगता है कि चाहे कुछ हो या ना हो लेकिन आप ना नहीं
कहेंगे। इससे वे अपनी अपेक्षाएं बढ़ा लेते हैं और जब कभी आप ना कहने की कोशिश करते
हैं तो
उन्हें यह बात पचाने में दिक्कत होती है। ऐसे बहुत से काम हैं जिन्हें करने
पर आपका कोई फायदा नहीं होता है, फिर भी ना नहीं कह पाने के
चलते आपको इन कामों को भी करना पड़ता है। कई बार जितनी आपकी सैलरी नहीं है उससे
कही ज्यादा आपसे काम लिया जाने लगता है। ना कहने का मन हो लेकिन आप सामने वाले
व्यक्ति की खुशी के लिए हां कह रहे हैं या बॉस को खुश करने के लिए अपना खुद का बोझ
बढ़ा रहे हैं तो समझ जाएं कि आपको ना कहने की जरूरत है। आपको खुद को मजबूत कर ना
कहना शुरू कर देना चाहिए। अगर आपको हर काम के लिए हां कहने के बाद एंजाइटी होने लगे तो यह भी एक संकेत है कि आपको ना कहना शुरू कर देना
चाहिए।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)