- Back to Home »
- Health / Kitchen , Knowledge / Science »
- क्या करती है आपके शरीर की किडनी...?
Posted by : achhiduniya
22 February 2023
शरीर में बनने वाले अतिरिक्त सोडियम, फॉस्फोरस, पानी, नमक, पोटैशियम जैसी चीजों को पेशाब
के रास्ते बाहर निकालने का काम किडनी करती है। शरीर का पूरा ब्लड दिन में कब से कम 40 बार किडनी से होकर
गुजरता है। 24 घंटे किडनी इसे फिल्टर करने का काम करती है। यह फॉस्फोरस, पोटैशियम, हीमोग्लोबिन को भी बैलेंस करती
है। किडनी शरीर का काफी महत्वपूर्ण अंग है। यह शरीर
के अंदर खून में बने वेस्ट मैटेरियल को
बाहर निकालने का काम करता है। बॉडी में तरल पदार्थों को संतुलन में रखने का काम भी
किडनी करता है। अगर किडनी के फंक्शन में किसी तरह की
समस्या होती है तो जानलेवा साबित हो सकती है। यही कारण है कि किडनी की सेहत का
हमेशा ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि जब शरीर में मिनिरल्स और सॉल्ट ज्यादा बनने लगते
हैं तो यह किडनी में जाकर हार्ड फॉर्म में जमा हो जाता है। जिसे किडनी स्टोन कहते
हैं। इससे किडनी फंक्शन में परेशानी हो सकती है।
.jpg)
.jpg)