- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- जाने किडनी स्टोन के संकेत...?
Posted by : achhiduniya
22 February 2023
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक कुछ लोगों को किडनी
स्टोन होने पर फीवर भी होने लगता है। तेज बुखार और शरीर में कंपकपी के साथ
उल्टी-मतली होना किडनी स्टोन के संकेत हो सकते हैं,अगर
किसी को किडनी स्टोन है तो बुखार होने के बाद काफी कमजोरी और थकान महसूस होने लगता
है। कई बार तो चक्कर की परेशानी भी होने लगती है। ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी
चाहिए। हेल्थ
एक्सपर्ट के मुताबिक, किडनी
में स्टोन होने से लोअर
बैक में दर्द होना होता है। कुछ लोगों में तो यह काफी तेज होता है और कुछ
लोगों में हल्का,कभी-कभी यह दर्द लोउर ग्रोइन एरिया तक भी जा सकता
है। इसकी वजह से पेशाब करते वक्त जलन भी हो सकती है। पेशाब का रंग बदलना किडनी
स्टोन के शुरुआती लक्षणों में से एक है। अगर किसी को किडनी स्टोन है तो पेशाब का
कलर पिंक, लाल या ब्राउन हो सकता है। इसकी वजह से पेशाब में खून भी आ सकता
है। बार-बार पेशाब लगना और तेज पेशाब आना
भी किडनी स्टोन के संकेत है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)