- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- सनातन धर्म ही एक धर्म है और था नीचे आकर ही मुस्लिम, सिख,ईसाई बने रूबी आसिफ खान ने दिखाया मौलाना मदनी को आईना ...
सनातन धर्म ही एक धर्म है और था नीचे आकर ही मुस्लिम, सिख,ईसाई बने रूबी आसिफ खान ने दिखाया मौलाना मदनी को आईना ...
Posted by : achhiduniya
15 February 2023
अलीगढ़ में भाजपा की जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी
आसिफ खान ने मौलाना मदनी द्वारा अल्लाह और ओम को एक ही बताने के सवाल पर कहा कि
मौलाना मदनी का दिमाग खराब हो गया है। उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। वह मौलाना मदनी से मौलाना पत्नी बन गए हैं। उनको
यह नहीं दिखाई देता क्या बोलना है क्या नहीं। सनातन धर्म एक धर्म था पहले, जिसमें सभी लोग हिंदू थे। कोई मुसलमान नहीं था। उसके बाद मुगलों
ने देश में दंगा फैलाने का और भेदभाव करने का काम किया शुरू से, जो अब तक करते आए हैं,लेकिन
उनका एक ही काम था मंदिरों को तोड़ना और मस्जिद बनवाना। वह भेदभाव खत्म हो चुका है, लेकिन मौलाना मदनी जैसे कुछ लोग
इस दुनिया में मौजूद है, जो कभी देश का भला नहीं
चाहते। सभी हिंदू और मुसलमानों में एका नहीं चाहते। उनको मान लेना चाहिए कि सनातन
धर्म ही एक धर्म है और था। मुसलमान बन गए हैं तो कोई बात नहीं, अच्छी बात है,लेकिन किसी के लिए इस तरह के
बयान ना दे जो किसी के दिल को ठेस पहुंचे। किसी को गलत लगे। अपने सवाल-जवाब सुधार
कर बोले। रूबी ने कहा कि मैं नसीहत देना चाहूंगी मदनी को कि वह अपने परिवार वालों
से जाकर पूछें कि मुसलमान पैदा हुए थे कि
हिंदू हुए थे। नीचे आकर मुसलमान बनाया
गया है। वह भी एक हिंदू पैदा हुए थे। रूबी आसिफ खान अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर कट्टरपंथियों
के निशाने पर आई थी। तब से वह लगातार इस तरह के मौलाना और कट्टरपंथियों का विरोध
करती आई हैं। जमीयत ए उलेमा हिंद के 34 वें अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी की
टिप्पणियों से तमाम धर्मगुरु नाराज हैं। मौलाना मदनी ने अल्लाह और ओम को एक बताया
जिसके बाद तमाम धर्मगुरुओं ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)