- Back to Home »
- State News »
- HWC को आम आदमी क्लीनिक नाम देने पर भड़का केंद्र निधि रोकने की दी चेतावनी
Posted by : achhiduniya
15 February 2023
पंजाब में
लगभग 3,000 हेल्थ वेलनेस सेंटरों [HWC] हैं।
इनमें से लगभग 400 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चलाए जा रहे थे, उन्हें राज्य में आम आदमी क्लीनिक में बदल दिया गया है। हालांकि
मई 2018 से केंद्र राज्यों से HWC के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य
मिशन के डिजाइन मैनुअल के अनुसार HWC के
अग्रभाग की ब्रांडिंग सुनिश्चित करने के लिए कह रहा था। राज्य ने NHM ढांचे के अनुसार केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन भी निष्पादित
किया था जो राज्य द्वारा NHM के तहत जारी दिशा-निर्देशों के
अनुपालन को अनिवार्य
करता है। हेल्थ वेलनेस सेंटरों [HWC] को पंजाब सरकार द्वारा आम आदमी क्लीनिक में बदले जाने का मामला तूल पकड़ गया है। केंद्र ने पंजाब सरकार
के इस कदम से नाराज होकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन [NHM] के लिए
राज्य की केंद्रीय फंडिंग बंद करने की धमकी दी है। इस बाबत केंद्र ने स्वास्थ्य
विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें
कहा गया है कि भारत सरकार ने चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य के लिए 438 करोड़ रुपये का केंद्रीय हिस्सा पहले ही जारी कर दिया है। राज्य
सरकार ने जनादेश से विचलित होकर HWC
को आम आदमी क्लीनिक का नाम दे दिया है। इसलिए वह योजना के तहत राज्य सरकार को करीब 546 करोड़ रुपये की अगली किस्त नहीं दे पाएगी। दि ट्रब्यून की एक रिपोर्ट में रिपोर्ट केंद्र के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंजाब को NHM के तहत 60:40 (केंद्र का हिस्सा: राज्य का हिस्सा) के अनुपात में 1,114.57 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। राज्य को चालू वर्ष के लिए केंद्रीय हिस्से की ओर से अब तक 438.46 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा
चुकी है। इसके अलावा राज्य को
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 15वें
वित्त आयोग के तहत 401.12 करोड़
रुपये और पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 145.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। केंद्र ने कहा है कि
ऐसा लगता है कि राज्य ने एमओयू के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)